अगर आप घर पर अपना कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहे है. तो आप साबुन बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं. जी हां, आप इस बिजनेस से कम लागत में ज्य़ादा मुनाफा कमा सकते हैं. आप घर पर ही साबुन बनाने का अच्छाखासा बिजनेस शुरु कर सकते हैं. साबुन एक चीज है, जिसका हर उपयोग प्रतिदिन किया जाता है, इसलिए बाज़ार में तरह-तरह के साबुन भी बेचे जाते है. इनकी कीमत भी अच्छीखासी होती है. उदाहरण के तौर पर हम आपको नहाने वाले साबुन के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. तो आइए आपको बताते है कि आप कैसे इस बिजनेस को शुरु कर सकती हैं.
नहाने का साबुन बनाने के लिए सामग्री (Bathing soap making raw materials)
-
सोप नूडल्स : सोप नूडल्स पाम आयल अथवा कोकोनट आयल का बना होता है.
-
स्टोन पाउडर :यह भी आवश्यक सामग्री है.
-
रंग :आवश्यकता के अनुसार.
-
परफ्यूम :जिस फ्लेवर का साबुन बनाया जा रहा है.
साबुन बनाने के लिए मशीनरी (Bathing soap making machines)
साबुन बनाने की प्रक्रिया में तीन तरह मशीन का उपयोग किया जाता है.
-
रॉ-मटेरियल मिक्सिंग मशीन
-
सोप प्रिंटिंग मशीन
-
मिलर मशीन
साबुन बनाने की प्रक्रिया (Making process)
सबसे पहले करीब 50 किलोग्राम सोप नूडल्स को मिक्सर में डाल दें और नूडल को अच्छी तरह टूटने दें. अब इसमें स्टोन पाउडर मिला दें. ध्यान रहे कि स्टोन पाउडर नूडल्स की मात्रा के अनुसार ही मिलाएं. इसके बाद आवश्यकतानुसार रंग और परफ्यूम डालें. अगर आप चन्दन का साबुन बना रहे हैं, तो चन्दन का रंग और परफ्यूम डालें. ध्यान रहे कि 50 किलो में करीब आधा किलो रंग और परफ्यूम डालना चाहिए. अब स्टोन पाउडर और सोप नूडल्स को अच्छे से मिल लें और इसके मिश्रण को मिलर मशीन में डाल दें. जिससे मिश्रण को बारीक हो जाए. इस दौरान लगभग आधा लीटर पानी का भी इस्तेमाल करें. इसके बाद करीब 15 मिनट के अंदर 50 किलो रॉमटेरियल की सहायता से करीब 100 ग्राम का 500 पीस साबुन बन कर तैयार हो जाता है. इसके बाद इस मिश्रण को अगली मशीन यानि सोप प्रिंटिंग मशीन में डालना होता है. जिसके बाद साबुन बन कर तैयार हो जाता है.
साबुन की पैकेजिंग ( packaging)
साबुन के बिजनेस से अच्छी कमाई करने के लिए साबुन की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ध्यान रहे कि साबुन की पैकेजिंग के वक्त रॉ मटेरियल से बने साबुन को सोप प्रिंटिंग मशीन के सहारे अपने ब्रांड का नाम दिया जाता है. इसके बाद साबुन को काग़ज़ के बने ब्रांड पैकेज में पैक करें. इसी पैकेज को दुकानों में बेचने के लए भेजा जाता है. बता दें कि साबुन के बिजनेस से लाभ उठाने के लिए इसको थोक मे बेचना चाहिए. इसके लिए शहर के बड़े किराना स्टोर्स से बात कर लें, क्योंकि इन दुकानों से छोटी छोटी दुकान वाले साबुन खरीदते हैं.
साबुन के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Business license)
इस बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना जरुरी होता है. इसके लिए आप नगरपालिका के व्यापार विभाग से मिल सकते है. इसका लाइसेंस लेने से कंपनी की आईटी रिटर्न वगैरह में बहुत सहायता मिलती है.
Share your comments