1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

युवाओं के लिए बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बनकर कमाई करने का सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

Business Idea : अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वो भी सरकार की मदद से तो यह आपके लिए अच्छा समय है. दरअसल, बिहार सरकार युवाओं को बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बनकर कमाई करने का अच्छा मौका दें रही है. सरकार की इस पहल से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई खबर में विस्तार से दी गई है.

लोकेश निरवाल
बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर, सांकेतिक तस्वीर
बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर, सांकेतिक तस्वीर

Business Idea: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए है. दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य लोगों को बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर/ Seed Dealer and Distributor बनकर कमाई करने का सुनहरा मौका दे रही है. इसके लिए कृषि विभाग, बिहार की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. ताकि राज्य के युवा किसान की मदद के साथ-साथ आय भी कमा सके. सरकार की यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी किफायदेमंद साबित हो सकती है, जो अपनी खुद की एक खाद-बीज दुकान को खोलकर अपना बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार राज्य बीज निगम के जिला स्तरीय बीज वितरक (डिस्ट्रीब्युटर) बनने के लिए आपको सरकार के कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा. तो आइए इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं.

इन जिलों में होगी युवाओं की नियुक्ति

बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर/Seed Dealer and Distributor बनने के बाद युवाओं की नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की जाएगी. इसके लिए विभाग ने बिहार के कुछ जिलों का भी चयन किया है, जहां के किसानों को अच्छे और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की आवश्यकता पड़ती है. इन जिलों के नाम- किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, बांका, मधेपुरा, लखीसराय, जमुई, दरभंगा और जहानाबाद आदि.

बीज डीलर के लिए जरूरी जानकारी

  • आवेदक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.

  • युवा की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है.

  • आवेदक के पास पहले से ही अपना GST नंबर भी होना चाहिए.

  • अगर आवेदक की दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो उसे सबसे पहले ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • जीएसटी नंबर

  • पैन नंबर

  • बैंक खाता डिटेल्स

बीज डीलर बनने के लिए ऐसे करें आवेदन?

अगर आप भी बीज डीलर/Seed Dealer  बनकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए 17 सितंबर, 2024 से पहले बिहार राज्य बीज निगम लि0/ Bihar State Seed Corporation Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Golden opportunity to earn money by becoming a seed dealer and distributor Published on: 29 August 2024, 02:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News