1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

ठंड़ में मुनाफा दे रहा है गया का ‘तिलकुट’, 500 रूपये किलो तक हो रही है बिक्री

बढ़ती हुई बेरोजगारी में कमाई के नये रास्ते खोले जा सकते हैं. गया के व्यपारियों ने एक बार फिर इस बात को सिद्ध कर दिया है. रोजगार की तलाश कर रहे उत्तर भारत के नौजवान अगर चाहें तो पारंपरिक मिठाइयों के सहारे बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. आज गया में हजारों लोग 'तिलकुट' बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहें हैं. चलिये आपको बताते हैं कैसे आप भी तिलकुट व्यवसाय के सहारे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सिप्पू कुमार

बढ़ती हुई बेरोजगारी में कमाई के नये रास्ते खोले जा सकते हैं. गया के व्यपारियों ने एक बार फिर इस बात को सिद्ध कर दिया है. रोजगार की तलाश कर रहे उत्तर भारत के नौजवान अगर चाहें तो पारंपरिक मिठाइयों के सहारे बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. आज गया में हजारों लोग  'तिलकुट' बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहें हैं. चलिये आपको बताते हैं कैसे आप भी तिलकुट व्यवसाय के सहारे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे बनता है तिलकुटः

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिलकुट बनाने के हजारों तरीके हैं. लेकिन मुख्य रूप से दो तरह के तिलकुट अधिक लोकप्रिय हैं. पहला है तिल और चीनी से बना तिलकुट और दूसरा है गुड़ से बना तिलकुट. इसे बनाने की विधि भी कोई खास मुश्किल नहीं है. निश्चित मात्रा में तिल और चीनी/गुड़ के मिश्रण को सबसे गर्म तापमान पर तैयार किया जाता है. इसके बाद अच्छी तरह कूटाई करते हुये इन्हें गोल आकार दिया जाता है. ध्यान रहे कि मिश्रण और कूटने की प्रक्रिया ही तिलकुट के पूरे स्वाद को प्रभावित करती है.

गया में मिलने वाली तिलकुट की कई किस्मेः

गया शहर में आज हजारों लोग मावेदार तिलकुट, खोया तिलकुट या चीनी तिलकुट आदि बनाकर मुनाफा कमा रहे हैं. यहां की रमना और टिकारी रोड तो ठंड के समय तिलकुट से गुलजार रहते हैं. विदेशी पर्यटक भी तिलकुट के दिवाने हैं.

कमाई की संभावनाः

इस धंधें में कमाई की प्रबल संभावना है. मकर संक्रांति होने के चलते तिलकुट की धुंआधार बिक्री होना तय है. सांसकृतिक कारणों के अलावा ठंड़ भी तिलकुट व्यवसाय के लिए फायदेमंद ही है. 

कितनी होगी कमाईः

इस समय तिलकुट के रेट 250 से लेकर 500 रूपये किलो तक है. औसत मुनाफे की बात करें तो 40 से 55 हजार रूपये तक का मुनाफा हो सकता है. ध्यान रहे कि तिलकुट बनाने के बाद उसकी अच्छी मार्केटिंग भी जरूरी है.  

English Summary: gaya tilkut industry give good profit to shopkeepers know more about this business Published on: 01 January 2020, 12:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News