आज के आधुनिक समय में लोग नौकरी के साथ अपना खुद का एक छोटा-सा बिजनेस कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आमदनी को बढ़ा सकें. इसके लिए वह कई तरह के कार्यों को करते हैं. ये ही नहीं कारोबार के लिए सरकार की तरफ से भी पूरी सहयोग प्राप्त होता है. अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें.
बिकता है 10 रुपए प्रति किलो गोबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई लोग गोबर का सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे वह हर महीने हजारों की कमाई करते हैं. दरअसल, यहा के ज्यादा किसान भाई प्राकृतिक खेती (Natural farming) करते है और सरकार के द्वारा भी इस खेती को अधिक करने पर सबसे अधिक जोर दिया जाता है. इसके लिए सरकार ने न्याय योजना को शुरू किया. इसमें ग्रामीण लोगों से 2 रुपए प्रति किग्रा की दर से गोबर की खरीद की जाती है. लेकिन वहीं अगर हम छत्तीसगढ़ राज्य की dung Economy की बात करें, तो सरकार की इस योजना के तहत किसानों व पशुपालकों से गोबर 10 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा जाता है. इनसे खरीदा गोबर कई तरह के कार्यों में इस्तेमाल किया जाता हैं.
गोबर का पेंट (Cow Dung Paint)
छत्तीसगढ़ में इस समय गोबर से पेंट बनाने का बिजनेस बहुत ही तेजी से फैल रहा है. ज्यादातर लोग इसे अपना रहे है. बता दें कि सरकार के द्वारा खरीदे गए गोबर से भी पेंट बनाने का काम किया जाता है. देखा जाए तो बाजार में इस पेंट की मांग भी बहुत ही अधिक हो रही है.
सरकार ने गोबर से पेंट बनाने की योजना को आगे बढ़ाया
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में प्राकृतिक को सुरक्षित रखने के लिए एक पहल की शुरू की है. दरअसल, राज्य में पशुधन के संरक्षण व संवर्धन के लिए स्थापित गौठान में गोबर से पेंट बनाने की योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ने पर सरकार आगे बढ़ रही है. बता दें कि यह पेंट पूरी तरह से प्राकृतिक है. इसे किसी भी तरह की कोई हानि नहीं देखने को मिलती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोबर का पेंट बाजार में मिलने वाले पेंट के मुकाबले काफी सस्ता और फायदेमंद है. इस पेंट को अपने घर पर करने से आपका घर गर्मी के मौसम में ठंडा बना रहेगा और साथ ही यह अच्छी महक भी देगा. इसके अलावा इस पेंट से आपके घर में कीड़े-मकोडे भी जल्दी से नहीं आते हैं.
राज्य में अभी तक 2 लाख 66 हजार 155 लीटर से भी अधिक प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया गया है. इसे राज्य के ग्रामीण किसानों व आम जनता को इस गोबर का कारोबार करते हैं. उन्हें 4.15 करोड़ रुपये की आय भी प्राप्त हो चुकी है.
गोबर से कमाएं हजारों-लाखों
आप चाहे तो खुद से भी गोबर के बिजनेस (Cow Dung Business) को शुरू कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको गोबर से बने अपने सभी उत्पादों गोबर की खाद, गोबर का पेंट आदि को या तो सरकार को बेचना होगा या फिर बाजार में भी आप इसे बेच सकते हैं, जिसकी आपको अच्छी कीमत मिल जाएगी.
Share your comments