अपनी जिंदगी में हर कोई इंसान अधिक पैसा कमाने के लिए बिजनेस करना चाहता हैं. लेकिन वह किस बिजनेस को शुरू करें जिससे वह भविष्य में उससे कमाई कर सके. बता दें कि यदि आप कोई भी व्यवसाय शुरू करने जा रहे है तो उसके लिए आपके अंदर आत्मविश्वास और साहस होना बहुत जरुरी है.
अगर आप बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, जिस व्यवसाय की हम बात कर रहे हैं, वह साबुन बनाने का बिजनेस है, जिसे आप अपने बजट के मुताबिक सरलता से शुरू कर सकते हैं.
साबुन पर एक नजर
आज के समय में लगभग हर एक घर में साबुन का इस्तेमाल किया जाता है. गांव हो या फिर शहर हर जगह साबुन रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना हुआ है. बता दें कि साबुन कई तरह के होते हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं.
-
बर्तन धोने का साबुन
-
नहाने का साबुन
-
चेहरे को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन
-
अन्य सौंदर्य प्रसाधन में उपयोग होने वाले साबुन
ऊपर बताए गए साबुन का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के कामों को किया जाता हैं. बाजार में भी इनकी कीमत विभिन्न होती हैं. आइए अब साबुन के बिजनेस (Soap Business) के बारे में जानते हैं कि कैसे आप इसे शुरू कर सकते हैं.
साबुन के लिए जगह की आवश्यकता
साबुन बनाने के लिए सबसे पहले आपको जगह की जरूरत पड़ेगी. अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं, तो आपको कम से कम 750 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी. वहीं अगर आपका घर बड़ा हैं, तो आप चाहे तो इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं.
साबुन बिजनेस में लागत और मुनाफा
साबुन बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. देखा जाए तो भारतीय बाजार में साबुन की मशीन (Soap Dispenser) के लिए आपको करीब 1 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. अगर हिसाब लगाया जाए तो दुकान खरीदने से लेकर कर्मचारियों, मशीन के खर्चे तक आपको 4 से 5 लाख रुपए तक शुरुआत में खर्च करने होंगे. एक बार बिजनेस चल जाएगा, तो आप इसे 30 से 35 प्रतिशत तक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं या इससे भी कहीं अधिक लाभ कमाया जा सकता है.
लोन की सुविधा (loan facility)
अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं हैं, तो आप इसके लिए अपने किसी भी नजदीकी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं. ताकि आप सरलता से साबुन बनाने का बिजनेस शुरू कर पाएं और जब आपकी इनकम अच्छी होने लगें, तो आप लोन भी चुका पाएंगे और साथ ही आपको साबुन के बिजनेस से अच्छा लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
साबुन बनाने के लिए सामग्री
-
सोप नूडल्स
-
सोडा पाउडर
-
पाम आयल अथवा कोकोनट आयल
-
स्टोन पाउडर
-
रंग
-
परफ्यूम
साबुन बिजनेस के लिए लाइसेंस प्रक्रिया (License Process for Soap Business)
साबुन के बिजनेस को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा, जिसके लिए आप MSME की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां से आपकों इस बिजनेस का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसमें बिजनेस का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करने के बारे में पूछा जाएगा. इसलिए बिजनेस का ट्रेडमार्क पहले से ही तैयार रखें. ताकि आपको आगे चलकर परेशानी का सामना न करना पड़े.
Share your comments