
Daru Ka Theka Update: दारू का कारोबार आज के समय में काफी अधिक मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. देखा जाए तो लगभग हर जगह शराब की दुकान आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दारू के ठेके को शुरू करने के लिए किन-किन कानूनी कारवाई से लेकर लाइसेंसों की जरूरी पड़ती है. जहां पहले ठेका खोलने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब भारत में शराब का कारोबार या दारू का ठेका/Liquor Contract खोलना अब पहले से भी आसान हो गया है, जिसके चलते अब कम बजट वाले लोग भी इस बिजनेस को अपना रहे हैं. अगर आप बिजनेस को शुरू कर कुछ ही दिनों में मोटी कमाई करना का सोच रहे हैं, तो दारू के ठेके का बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
आइए आज के इस आर्टिकल में हम दारू का ठेका खोलने की आसान प्रक्रिया क्या है इसके बारे में जानते हैं.
शराब का ठेका कैसे मिलेगा, यहां जानें
भारत में बिना लाइसेंस के शराब बेचना गैरकानूनी है, जिसके लिए एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेना आनिवार्य है. बिना लाइसेंस दारु बेचना गैरकानूनी है और इसमें कढ़ी सजा भी हो सकती है. इसलिए देश में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है, जिसके लिए विभिन्न राज्यों में वहां की सरकार के द्वारा अलग-अलग कानून, लाइसेंस शुल्क और आवेदन प्रक्रिया में थोड़ा अंतर हो सकता है. एक आम धारणा है कि एक बार लाइसेंस मिलने के बाद आप कहीं भी शराब बेच सकते हैं, लेकिन यह गलत है. शराब बिक्री के लिए कई तरह के लाइसेंस होते हैं, जैसे होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट, क्लब और रिटेल शॉप्स के लिए अलग-अलग प्रकार के परमिट जारी किए जाते हैं.
दारू का लाइसेंस के प्रकार और फीस/ Daru ke Theke ka Licence and Fees
भारत में शराब बेचने के लिए पांच प्रमुख प्रकार के लाइसेंस की जरूरी पड़ती है, जो इस बिजनेस को अलग तरह से चलाने में मदद करते हैं. जैसे कि-
- FL-3 लाइसेंस (Hotel Bar License): इसकी फीस 4 लाख से 20 लाख रुपये तक
- FL-2 लाइसेंस (Restaurant Bar License): इसकी फीस 1 लाख से 12 लाख रुपये.
- FL-3A लाइसेंस (Resort Bar License): यह लाइसेंस 50 हजार से 3 लाख रुपये तक में मिल जाता है.
- FL-4 लाइसेंस (Civilian Club License): यह 2 लाख से 4 लाख रुपये तक में मिल जाता है.
- RWS-2 लाइसेंस (Retail Liquor Shop): यह लाइसेंस उन लोगों के लिए है जो सड़क किनारे दुकान खोलकर शराब बेचते हैं. इसकी फीस 50 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है. हालांकि, इस प्रकार की दुकान के लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान देना जरूरी होता है, क्योंकि झगड़ों की स्थिति में आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
दारू ठेके के लिए जरूरी कागजात
- जमीन के कागजात या लीज़ एग्रीमेंट
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID
- पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- बिजनेस PAN कार्ड
- GST नंबर
- MSME सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
अन्य जरूरी रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज
लाइसेंस के अलावा निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है:
- नगरपालिका या नगर निगम से Shop License
- GST नंबर के लिए पंजीकरण
- व्यवसाय को MSME में पंजीकृत कराना और उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना.
लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन?
शराब के ठेके के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने राज्य के Excise Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें. अगर ऑनलाइन प्रक्रिया कठिन लगती है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक्साइज ऑफिस जाकर अधिकारियों से संपर्क करना होगा.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments