1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

100 से 300 रुपए किलो तक बिक रहे हैं गोबर के उपले,  ऐसे घर बैठे शुरू करें इसका बिजनेस

अगर आप गांव में रहते हैं और गोबर के उपलों को ऐसे ही बेकार समझ कर फेंक देते हैं, तो यह लेख आपके लिए एक बेहतर बिजनेस विकल्प साबित हो सकती है. क्या आप जानते हैं, कि उपलों की मांग बाजार में सबसे अधिक होती हैं...

लोकेश निरवाल
उपले
गोबर के उपलों का ऑनलाइन बाजार

गोबर के उपलों को हम गाँव में ऐसे ही अपने आस-पास रास्तों, सड़कों पर गिरे पड़े देखते हैं और उन्हें बेकार बस घर में इस्तेमाल होने की एक वस्तु मानते हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि बाजार में इन गोबर के उपलों की कीमत किसी खजाने से कम नहीं.

जी हाँ... सही पढ़ा आप ने दरअसल, बाजार में इसकी मांग सबसे अधिक है. क्योंकि गोबर के उपलों से कई तरीके के कामों को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. अगर आप गांव में रहते हैं, तो आपको गोबर के उपले आसानी से कहीं भी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप शहर में रहते हैं, तो आपको इन्हें खरीदने के लिए बहुत भटकना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते है,  इसका एक ऑनलाइन बाजार भी है. जहां पर आप आसानी से गोबर के उपले को खरीद या बेच सकते हैं.  

तो आइए इस लेख में हम गोबर के उपले के बारे में करीब से जानते हैं...

गोबर के उपलों का ऑनलाइन बाजार (online market of cow dung cakes)

गोबर के उपले ऑनलाइन बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. आज की कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स गोबर के उपलों की होम डिलीवरी भी करवाती हैं. आपको बता दें कि ऐसी कई साइट हैं. जैसे कि- ईबे, शॉपक्लूज, वेदिक गिफ्ट शॉप, अमेजॉन आदि साइट उपले को बेचती हैं.

ये ही नहीं साइट पर इनके आकार व वजन के हिसाब से अलग-अलग कीमत तय की गई है. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन साइटों पर एक दर्जन उपलों की कीमत 100 रुपए से लेकर 300 रुपए किलो तक है. साथ ही ग्राहकों की मांग के मुताबिक, ऑनलाइन बाजार उपलों पर डिस्काउंट भी देते हैं. त्योहारों में इनपर कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर भी दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ेः सिर्फ गाय का गोबर ही आपको लखपति बना देगा, जानिए आपको क्या करना है...

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज भी कई धार्मिक कामों व स्थान को पवित्र बनाने के लिए गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है. कई हवन कुंड में उपलों को जलाया जाता है.

घर बैठे दोगुनी कीमत (double the price sitting at home)

अगर आप भी गोबर के उपलों से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप भी अपने उपलों को ऑनलाइन बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, वो घर बैठे-बैठे. बस आपको इसके लिए कोई भी बढ़िया ऑनलाइन साइट से संपर्क करना होगा और अपने उपलों की कीमत तय कर दुगना मुनाफा कमा सकते हैं. जहां आप इन्हें कम कीमत पर बेचते हैं. वहीं ऑनलाइन बाजार इन्हें अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है.

English Summary: Cow dung cakes are being sold for 100 to 300 rupees a kg, start its business sitting at home like this Published on: 12 March 2022, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News