आज के इस दौर में नौकरी से कहीं अधिक पैसा अपने बिजनेस में होता है. इसलिए देखा जाए तो ज्यादातर लोग अपना खुद का छोटा ही सही लेकिन वह व्यवसाय कर रहे हैं. अगर आप भी अपना खुद का अच्छा और सालों साल चलने वाले बिजनेस सर्च कर रहे हैं. तो शायद आपके लिए यह बिजनेस अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
बता दें कि जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम नहर की सिंचाई का बिजनेस (Irrigation business) हैं, जो गांव में सबसे अधिक सफल बिजनेस में से एक है. आइए एक नजर हम नहर पर डाल लेते है कि इसका क्या काम होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नहर (Canal) एक जलमार्ग होती है, जो खेतों से लेकर लोगों के कई जरूरी कामों को पूरा करने के लिए बनाई जाती है. देखा जाए तो नहर का खासतौर पर इस्तेमाल खेत में फसलों की सिंचाई (Irrigation of crops) करने के लिए किया जाता है. पुराने समय से ही किसान भाई अपने खेत में नहर के पानी से ही सिंचाई करते आ रहे हैं. भारत में सिंचित भूमि का लगभग 24 प्रतिशत तक ही है.
नहर सिंचाई के प्रकार
एक आप्लावन नहरें और दूसरा बारहमासी नहरें इन दोनों की प्रकार से किसानों को लाभ मिलता है.
आप्लावन नहरें: इस तरह की नहर को सीधे तौर पर नदियों से बाहर निकाला जाता है. इस पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए नदी के शीर्ष पर मेड़ या फिर अन्य संरचना नहीं बनी होती है. मिली जानकारी के मुताबिक, आप्लावन नहरें देश के ब्रह्मपुत्र घाटी और सतलज और गंगा नदियों के मैदानी इलाकों में सबसे अधिक देखने को मिलती है.
बारहमासी नहरें: इस तरह की नहर सांभर पानी का एक अच्छा प्रवाह बनाए रखती हैं. लेकिन इसमें पानी के प्रवाह व पानी की सफाई के लिए मेड़ बनाए जाते हैं और साथ ही कई तरह के कार्य भी समय-समय पर बारहमासी नहरों पर किए जाते हैं.
ऐसे करें नहर का बिजनेस
अगर आप गांव में रहते हैं, तो यह बिजनेस (Business) आपके लिए अच्छा है. क्योंकि किसान अक्सर अपने खेत में नहर के पानी का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह से आप नहर की सफाई व पानी की देखरेख कि किस खेत में कितना पानी जाना है व इसे जुड़े कार्य से आप लाभ कमा सकते हैं.
यह भी पाया गया है कि कुछ किसान अपने खेत में बिना किसी की मंजूरे के नहर को तोड़कर पानी का इस्तेमाल करते हैं. इसकी सुरक्षा के तौर पर भी लोगों को रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: नारियल पानी बिजनेस के लिए लाइसेंस प्रक्रिया और जानें लागत व कमाई
इन सब कार्य के लिए आपको अपने नजदीकी जल विभाग से संपर्क करना होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, नहर की सुरक्षा व अन्य कार्य को करने के लिए सरकार के द्वारा टेंडर भी निकाले जाते हैं. आप चाहे तो इस टेंडर को पाकर भी सरकार से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments