कोई भी व्यक्ति नौकरी सिर्फ इसलिए करता है, ताकि वो अपना आज और आने वाला कल, दोनों बेहतर बना सके, लेकिन नौकरी पर यह निर्भर करता है कि वो व्यक्ति के जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है या नहीं. अगर कोई बिजनेस करना चाहता है, तो यह खबर उसके लिए काम की है.
दरअसल, हम जिस बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसे आप अपने शहर, गावँ या कस्बे, कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं. राहत वाली बात यह है कि इसे करने के लिए आपको निवेश भी नहीं करना होगा.
नौकरी छोड़ इस बिजनेस को कर रहे हैं लोग
कोरोना काल में बहुत से लोगों ने नौकरी छूटने के बाद इस बिजनेस को शुरू किया है. आज वह इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें आपको ई-कॉमर्स मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन (www.amazon.in) इंडिया के साथ काम करना है. जी हाँ, अब अमेज़न जैसी कंपनी आपको मौका दे रही है कि आप अमेजन के साथ जुड़कर कम निवेश में काम शुरू करें.
झंझट मुक्त बिजनेस
अमेजन के साथ शुरू होने वाले इस बिजनेस में आपको ना कुछ खरीदना है और ना ही बेचना. इसमें जरूरत स्पेस की है. जी हाँ, हर कंपनी को एक वेयर हाउस की जरुरत होती है. जहाँ वो अपने सामानों को सुरक्षित रख सकें. यह स्पेस सही लोकेशन में 10 गुणा 10 फीट का भी होना चाहिए. कोरोना महामारी के बीच कारोबार बढ़ाने के मकसद से ई-कॉमर्स कंपनियां रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कमाई का अच्छा मौका दे रही हैं. अमेजन के इस बिजनेस प्रोग्राम का नाम 'I Have A Space' है. आप यहाँ से अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बिजनेस शुरू करने के लिए अमेजन के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद आप काम करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. पहले अमेजन के “I Have A Space” प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर करवाना होगा. यहां आपसे नाम, मोबाइल नंबर और पते आदि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.
वेरिफिकेशन के बाद की प्रक्रिया
कुछ दिन बाद आपके पास अमेजन की तरफ से कॉल आएगा और आपकी सभी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा. यह प्रकिया पूरी होने के बाद अमेजन की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए अमजोने एक्सपर्ट्स को भेजा जाएगा. अगर इस प्रोसेस को आपने पूरा कर लिया, तो अमेजन के साथ आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Business Ideas: कम लागत में इन व्यवसाय से कमाएं शानदार मुनाफा
पार्सल डिलीवरी का करना होगा काम
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके एरिया के पार्सल आपके पते पर आने शुरू हो जाएंगे. इन पार्सल को आपको दिए पते पर निर्धारित समय में डिलीवर करना होगा. इसके लिए आप किसी लड़के को रख सकते हैं या खुद भी पार्सल डिलीवर कर सकते हैं.
पार्सल डिलीवरी पर मिलने वाली कमीशन से होगी कमाई
इन पार्सल को डिलीवर करने के बदले आपको कमीशन दिया जाएगा. महीने की 30 तारीख तक पार्सल डिलीवर करने पर अगले महीने की 10 तारीख तक आपकी इनवॉयस सब्मिट हो जाएगी. उसके बाद महीनेभर का पैसा टीडीएस कटकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा. तो इस तरह आप खुद की कमाई को अपने आवश्यकता अनुसार कमा सकते हैं.
Share your comments