आज के आधुनिक समाज में विभिन्न रूपों में उत्पन्न होने वाले कचरे की मात्रा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हम सभी लोग ये जानते हैं की कचरे (Garbage) से प्रदुषण दूषित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कचरे से पुनः रिसाइकल कर एक आकर्षक व्यवसाय भी शुरू कर सकते है साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
बता दें रीसाइक्लिं व्यवसाय (Recycling Business) मे कोई भी बहुत पैसा आसानी से कमा सकता है. यहां हम आपको कुछ लाभदायक रीसाइक्लिंग व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे है जिसे मामूली खर्च के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है.
खाना पकाने का तेल व्यवसाय (Cooking Oil Business)
खाना पकाने के तेल को रीसायकल करना काफी सरल होता है. रीसायकल किया हुआ तेल का उपयोग खाना पकाने के तेल से दूषित पदार्थों को हटाता है, आप चाहे उपयोग किया हुआ तेल किसी होटल और रेस्तरां से ले सकते हैं, आप उनसे इस्तेमाल किया हुआ तेल इकट्ठा कर सकते हैं, उसे साफ कर सकते हैं और दूषित पदार्थों को हटाने के बाद उसे दोबारा बेच सकते हैं.
बच्चों के पुराने कपड़े बेचने का व्यवसाय (Used Kids Clothing Business)
बच्चों का विकास तीव्र गति से होता है. नतीजतन, उनके कपड़े कम और कम उपयोगी हो जाते हैं. आप अपने माता-पिता से ऐसे वस्त्र खरीदकर शुरू कर सकते हैं और फिर उन्हें ठीक से साफ करने के बाद बेच सकते हैं. इन कपड़ों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी बेचा जा सकता है.
इसे पढ़ें - Small Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए
यह सबसे ज़्यादा प्रॉफिट देने वाली ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे भारी मात्रा में कचरा उत्पादित होता है. फ़ूड वेस्ट को एनर्जी और पावर में बदला जा सकता है. बचे हुए खाने-पीने के आइटम को खाद में बदलकर आप अपना फ़र्टिलाइज़र ब्रांड बना सकते हैं। मार्किट में फ़ूड वेस्ट आसानी से मिल जाता है.
पेपर रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Paper Recycling Business)
यह सबसे सरल, परंपरागत और मशहूर बिज़नेस है. कागज़ काफी ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है और रीसाइक्लिंग से इसका सप्लाई निरंतर बना रहता है. आप 3 से 15 लाख के बीच इन्वेस्ट करके अपना पेपर रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित कर सकते हैं.
Share your comments