
आज के समय में ज्यादातार युवााओं का नौकरी से भरोसा उठ गया है. इसलिए वह अब अपना खुद का कारोबार करने में याकिन रखते हैं. इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवा भी खेती को स्मार्ट तरीके से करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आप भी कम लागत में अच्छी मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
बता दें कि अब खेती सिर्फ हल चलाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे स्मार्ट फार्मिंग में बदल चुकी है. इसलिए पढ़ें-लिखे युवा भी खेती के कारोबार को ही तेजी से अपना रहे हैं. आइए में जानें कि खेती के किस बिजनेस में आपको अच्छी कमाई मिलेगी.
गांव में शुरू करें ये खास बिजनेस
अगर आप गांव में अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए खेत में हाथ अजमा रहे हैं, तो यह अच्छा विकल्प है. इसके लिए आपको बस सही जानकारी और मौसम के अनुसार खेती करने के बारे में पता होना चाहिए. इन दिनों बरसात के मौसम में खेती की सही चयन आपकी आय को कई गुना बढ़ा सकता है. अगर आपको शुरूआत में कुछ समझ नहीं आ रहा है कि किस चीज की खेती की जाए, तो घबराएं नहीं आप टमाटर की खेती कर सकते हैं. क्योंकि यह ऐसी सब्जी की जिसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है और साथ ही टमाटर के दाम भी काफी अच्छे किसान को आसानी से मिल जाते हैं.
ऐसे शुरू करें बिजनेस ?
टमाटर की खेती/Tomato cultivation से अच्छी फसल पाने के लिए आपको सबसे पहले नर्सरी तैयार कर लेनी है. ध्यान रहे कि खेत में टमाटर के बीज नर्सरी लगाने से करीब 10-15 दिन पहले बो देने हैं. फिर आपको खेती की कम से कम 3 बार अच्छे से जुताई कर देनी है. इसके बाद खेत में मेड़ बनाएं और साथ ही थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पौधे भी लगाएं.
देखभाल बेहद जरूरी
अगर आप टमाटर की खेती से अच्छी आय चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टमाटर के पौधों की देखभाल सही से करनी होगी. इसके लिए आपको इसके पौधों की किसी से सहारा देना होगा. ताकि फल झुके नहीं. इसके अलावा पौधों में कीट न लगे. इसके लिए आपको कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें.
इतनी दिन में होने लगेगी कमाई
टमाटर की खेती आप सही तरीके से करते हैं, तो इसके फल बोने से ठीक 2 महीने बाद ही अच्छे से पककर बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं. बाजार में टामटार के भाव में उतार-चढ़ाव बना रहता है, लेकिन मांग हमेशा रहती है. ऐसे में इससे बिजनेस को शुरू कर दो महीने के बाद ही मोटी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments