Business Idea: अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं या फिर नौकरी के साथ ही कोई बिजनेस भी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि आपकी मदद सरकार करती है.
छत पर लगाएं सोलर पैनल
यहां हम आपको बिजली उत्पादन के ऐसे सोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी छत पर लगाकर लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं. जी हां, हम यहां सोलर पावर पैनल के बिजनेस की बात कर रहे हैं. इस बिजनेस के लिए सरकार सब्सिडी भी मुहैया कराती है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार सोलर पावर योजना को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में ये बिजनेस का आइडिया आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Small Business Idea: घर से शुरू करें कॉटन ईयर बड्स का बिजनेस, होगी मोटी कमाई
सरकार की सब्सिडी की मदद से करें बिजनेस की शुरुआत
अगर आपके घर की छत खाली है, तो आप इसमें सोलर पैनल लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार का न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री 30 प्रतिशत सब्सिडी देता है. आप चाहें, तो बिना सब्सिडी के भी सोलर पैनल लगावा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको करीब 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इतना ही नहीं, इसके लिए बैंक भी आसान किस्तों में लोन मुहैया कराती है.
कितनी कमाई होती है?
बता दें कि आप अपने छत पर स्थापित सोलर पावर के जरिए बिजली का उत्पादन कर उसे बेच सकते हैं. इससे एक अनुमान के मुताबिक, हर महीने आप 40 हजार से लेकर लाखों तक का मुनाफा कमा सकते हैं. ये मुनाफा आपके बिजनेस स्तर पर निर्भर करता है कि आपने बड़े पैमाने पर या फिर छोटे पैमाने पर सोलर पैनल का बिजनेस किया है. यहां ये भी बता दें कि बिजली बेचने पर प्रति यूनिट की दर से पैसा मिलता है.
कैसे मिलेगा सरकार से मदद?
अगर आप भी ये बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप अपने राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सोलर पैनल खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कई प्राइवेट कंपनियां और डीलर्स भी सोलर पैनल उपलब्ध करवाती हैं.
Share your comments