1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: कुल्हड़ का बिजनेस शुरू कर कमाएं अच्छा मुनाफा

इन दिनों प्लास्टिक बैन होने के बाद बाजार में कुल्हड़ों की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है. इसे देखते हुए आप कुल्हड़ बनाने का बिजनेस खोल कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं....

निशा थापा
शुरू करें कुल्हड़ का बिजनेस
शुरू करें कुल्हड़ का बिजनेस

कुल्हड़ नाम सुनते ही आपके दिमाग में कुल्हड़ वाली चाय की छवि जरूर आ रही होगी. कुल्हड़ की चाय का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है. इसके अलावा कुल्हड़ वाला दूधलस्सीखीरपिज्जा लोग बड़े चाव के साथ खाते हैंक्योंकि कुल्हड़ मिट्टी से बनता है और मिट्टी खाने के स्वाद को और लजीज बनाता है. जिसके चलते बाजार में इसकी मांग बहुत अधिक हो गई है. आप कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जिससे आप देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में भी अहम योगदान देंगे.

कुल्हड़ बनाने के लिए मिट्टी का चयन

मिट्टी से कुल्हड़ बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अच्छी मिट्टी का चयन करें. ऐसे में आपको मजबूत और चिकनी मिट्टी को ही चुनना चाहिए.

कुल्हड़ के व्यवसाय के लिए सामग्री

कुल्हड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आवश्यकता होगी-

  • मिट्टी

  • पानी

  • कुल्हड़ के लिए सांचे

कुल्हड़ बनाने के लिए मशीनजो कि सबसे जरूरी है. आप पारंपरिक तरीके से कुल्हड़ बना सकते हैंजिसमें वक्त बहुत अधिक लगता है तथा श्रम बल की आवश्यकता अधिक होती है. कुल्हड़ बनाने वाली मशीन खरीदने के लिए आपको थोड़ी अधिक लागत जरूर देनी होगी मगर एक बार मशीन खरीदने के बाद सालों साल आपको मुनाफा मिलता रहेगा. https://www.aajjo.com/industrial-plants-machinery/kulhad-making-machine/product

कुल्हड़ के व्यसाय में कितनी आएगी लागत

कुल्हड़ का व्यवसाय शुरू करने पर शुरूआती दिनों में आपको कम से कम 1.5 लाख से 2 लाख रुपए की लागत उठानी पड़ेगी. जिसमें आपकी मशीन की कीमत भी सम्मिलित होगी. आपको बाजार में क्वालिटी के हिसाब से 5 हजार रुपए से 80 हजार रुपए की मशीन आसानी से मिल जाएगी. कुल्हड़ बनाने वाली मशीन आप ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं. 

कुल्हड़ बनाने वाले के लिए सरकारी योजना

भारत सरकार द्वारा कुम्हारों को बढ़ावा देने के लिए कुंभार सशक्तिकरण योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत देश के कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए. साथ ही सरकार का कहना है कि वह कुम्हारों से अच्छे दामों पर कुल्हड़ खरीदेगी.  

कुल्हड़ बनाने के लिए लाइसेंस

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार से  लाइसेंस की आवश्यकता होती है. इसी तरह से कुल्हड़ बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है. जिसके लिए आपको नजदीकी लाइसेंस के दफ्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

कैसे बनाएं कुल्हड़

कुल्हड बनाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को बारिक आटे के समान पीसना होगा.

अब मिट्टी को पानी डाल कर उसे गूंथ लें.

गूंथी हुए मिट्टी को सांचे में डाल लें और मशीन की सहायता से आकार दे दें.

ध्यान रहे कि मिट्टी को सांचे में डालने से पहले तेल लगा लें, ताकि कुल्हड़ को आसानी से निकाला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः घर बैठे बिना किसी डिग्री के शुरू करें ये 2 छोटे उद्योग, होगी मोटी कमाई

कुल्हड़ से कितना होगा मुनाफा

बाजार में कुल्हड़ों में परोसने से उनकी कीमत खुद ब खुद बढ़ जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार में लस्सी के कुल्हड़ 200 रुपए के 100 कुल्हड़ बिक जाते हैं. चाय के कुल्हड़ 100 रुपए के 100 कुल्हड़. इस हिसाब से यदि आप एक दिन में 5000 कुल्हड़ भी बनाते हैं तो सीधा 5 से 7 हजार रुपए का मुनाफा होगा. ऐसे ही एक महीने में 60 हजार रुपए की कमाई कर लेंगे.

 

English Summary: Business Idea: Earn good profits by starting the business of Kulhad Published on: 11 January 2023, 10:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News