Business Ideas: आज के समय में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी अपना खुद का बिजनेस करने के लिए आगे आ रही है. ताकि वह भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें. इसी क्रम में आज हम महिलाओं के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया/ Business Ideas For Women लेकर आए हैं, जो कम बजट में सरलता से शुरू हो सकते हैं. इन बिजनेस को शुरू करने के लिए महिलाओं को अपने गांव व घर को छोड़कर भी नहीं जाना होगा. जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं उसके लिए आपको 5,000 से 10,000 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. महिलाओं को इन बिजनेस को सही से चलाने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बस उन्होंने थोड़ा सा ही समय देना होगा.
जिन बिजनेस आइडिया/ Business Ideas की हम बात कर रहे हैं, वह अचार-घी, केक-स्नैक्स, मेहंदी लगाना और दर्जी का बिजनेस है. आइए इन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप सरलता से इन्हें अपने घर से शुरू कर सकें.
कम बजट के बेहतरीन बिजनेस आइडिया/ Best low Budget Business Ideas
अचार और घी बेचने का बिजनेस (Pickle and Ghee Manufacturing Business)
बाजार में हमेशा अचार और घी की मांग बनी रहती है. लोगों के द्वारा इसे बहुत ही चाव के साथ खाया जाता है. वही, घर में बने अचार और घी को ज्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं और खरीदते भी हैं. इस बिजनेस को आप सदाबहार व्यवसाय है. अगर आपको भी अचार और घी बनाना आता है तो आप भी इन्हें बनाकर अपने ही घर से बेचने का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और अच्छा लाभ कमा सकती हैं. इस बिजनेस के लिए आपको 5,000 रुपये तक खर्च करने होंगे, जिसमें अचार बनाने की सामग्री आएगी.
केक,स्नैक्स बनाने का बिजनेस (Cake/Snacks Making Business)
भारतीय घरेलू महिलाओं को घर पर नई-नई चीजें बनाने का शौंक होता है. अगर आप भी इन्हीं श्रेणी में आते हैं, तो आज अपने इस शौक को अपने बिजनेस में बदल सकते हैं. दरअसल, आज के समय में बहुत से लोग छोटे से छोटे फंक्शन के लिए केक /स्नैक्स का आर्डर देते हैं. ऐसे में आप भी इस बिजनेस को शुरू कर हर महीने आराम से हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 5,000 से 10,000 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. जिसमें केक और स्नैक्स बनाने की सामग्री का ही खर्च होगा.
मेहंदी लगाने का व्यवसाय (Mehndi Business)
मेंहदी की मांग आप के समय में काफी है. देखा जाए तो छोटे से छोटे त्योहारों पर महिलाओं अपने हाथ-पैर में मेंहदी लगवाना पसंद करती है. इसके लिए वह पार्लर में अच्छे पैसे भी खर्च करती हैं. ऐसे में अगर आपको मेहंदी लगाना आता है, तो आप इस बिजनेस को अपने घर में शुरू कर आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं. मेहंदी के बिजनेस के लिए आपको मेहंदी की कीप और प्रचार के लिए एक छोटा का बोर्ड बनाना होगा, ताकि अन्य लोगों को पता चल सके के आपके घर पर मेहंदी लगाई जाती है, वो भी सस्ती कीमत में इन बस कार्य के लिए आपको बस 5,000 रुपये तक ही खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें: कम निवेश में घर से शुरू करें ये टॉप 3 बिजनेस, हर महीने मिलेगा लाभ!
दर्जी का बिजनेस (Tailoring Business)
अगर आपको कपड़े सिलने आते है तो आप घर पर टेलरिंग बिजनेस को शुरू कर सकती हैं और लोगों के कपड़े सिलने से लेकर आप बच्चों को कपड़े सिलने की भी ट्रेनिंग दे सकती हैं. इस काम से आप थोड़े समय में ही अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं. इस बिजनेस के लिए आपको 10,000 रुपये तक खर्च करने होंगे, जोकि सिलाई मशीन और कपड़े सिलने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर खर्च होंगे.
Share your comments