1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Top 5 Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगा भारी मुनाफा!

Business ideas for Village: आज हम आपके लिए कम बजट वाले टॉप 5 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें शुरू करने में लागत व समय दोनों ही कम लगता है. अगर आप इन बिजनेस में से किसी भी एक बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में आइए इन व्यवसाय के बारे में जानते हैं...

लोकेश निरवाल
कम लागत के टॉप 5 बिजनेस
कम लागत के टॉप 5 बिजनेस

Top 5 Low Cost Business Ideas: अगर आप हाल-फिलहाल में एक नया बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 5 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू कर आप हर महीने हजारों की कमाई सरलता से कर सकते हैं. दरअसल, जिन बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, वह पेपर प्लेट और कप का बिजनेस, आइसक्रीम का बिजनेस, कपड़ों में कढ़ाई का बिजनेस, झाड़ू का बिजनेस और पॉपकॉर्न का बिजनेस है. यह कम लागत में आसानी से शुरू किए जा सकते हैं.

ऐसे में आइए कम लागत के इन टॉप 5 बिजनेस आइडिया (Low Cost Business Ideas) के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आपको इन्हें शुरू करने में कोई परेशानी न हो.

कम लागत के टॉप 5 बिजनेस आइडिया/ Top 5 low cost business ideas

पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस (Paper plate & cup making Business)

आजकल बाजार में कागज से बने हुए कप और प्लेट की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आप पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. बता दें कि पेपर प्लेट और कप का उपयोग रोडसाइड ढाबा, चाय की दुकान, विभिन्न कार्यक्रमों समेत बड़ी-बड़ी कंपनियों में किया जाता है. यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है, जो कि काफी तेजी से ग्रो करता है.

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस (Ice-cream making Business)

आप आइसक्रीम के बिजनेस को उन इलाकों में शुरू कर सकते हैं, जहां बच्चों की संख्या ज्यादा होती है. सभी जानते हैं कि बच्चों को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद होता है. इस बिजनेस में ज्यादा निवेश करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. अगर आप इस बिजनेस को भीड़भाड़ वाले इलाके में शुरू करते हैं, तो इससे बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

कपड़ों में कढ़ाई का बिजनेस (Embroidery Busniess)

आज की इस फैसन की दुनिया में अधिकतर लोगों को कढ़ाई वाले कपड़ें पहनना काफ़ी पसंद करते हैं. ऐसे में आप कपड़ों पर कढ़ाई करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को महिलाएं घर में आसानी शुरू कर सकती है. इसके लिए बाजार में कई तरह की मशीनें भी उपलब्ध रहती हैं. इन मशीन की मदद से कढ़ाई करना काफी आसानी हो जाता है.

पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस (Popcorn making Busniess)

अगर आपका बजट काफी कम है, तो पॉपकॉर्न का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि इसे आप अपने बजट के मुताबिक छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. बता दें कि पॉपकॉर्न बनाने के लिए मक्का की ज़रूरत पड़ती है, जो कि गांव में आसानी से सस्ते दामों पर मिल जाती है. इस बिजनेस में आपको बस अच्छी पैकेजिंग करना सीखना होगा, ताकि आप इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा पाएं.

झाड़ू का बिजनेस (Jhadu  Business)

झाडू का इस्तेमाल हर एक घर में किया जाता है. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें समय व लागत दोनों ही कम लगता है. इसके लिए आपको कोई खास जगह की भी जरूरत नहीं होती हैं और साथ ही यह बहुत सरल बिजनेस है. इसके लिए आपके पास बस मकई का भूसा, नारियल के रेशे, प्लास्टिक और धातु होनी चाहिए. जिससे आप एक बढ़िया झाड़ू का निर्माण कर सके.

English Summary: 5 top businesses will get more profits at less cost New Business idea for Village Published on: 10 March 2024, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News