1. Home
  2. विविध

Hindi Diwas: 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें इसका महत्व

हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. लेकिन कभी आपने सोचा है इस दिन ही हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे की कहानी क्या है. आइए आज की इस खबर में हम हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है और हिंदी दिवस का इतिहास क्या है. इन सब बातों के बारे में जानते हैं...

KJ Staff
Hindi Diwas
Hindi Diwas

Hindi Diwas: विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा ‘हिंदी’ है. भारत में हर साल 14 सितंबर के दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. क्योंकि इस दिन को हिंदी भाषा संविधान सभा द्वारा संघीय सरकार की आधिकारिक भाषा के रूप में चुनने के लिए माना जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में करीब 70 करोड़ से अधिक आबादी हिंदी बोलती है. वही, हिंदी को पुरानी भाषा में एक माना जाता है.

क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस?

भारत की संविधान सभा ने गहरी चर्चा के बाद 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाने का फैसला लिया था. इसके बाद देश में पहला हिंदी दिवस आधिकारिक तौर पर वर्ष 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था. हिंदी को भारत के संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत आधिकारिक भाषा की मान्यता दी गई है. इसे देश की 22 अनुसूचित भाषाओं में भी शामिल किया गया है.

हिंदी दिवस का महत्व

हिंदी भाषा भारत के सभी राज्यों और विदेश में रह रहे लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है. इसके अलावा अंग्रेजी भाषा के बढ़ते प्रचलन और हिंदी की वरीयता बढ़ाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का सबसे पहले विचार महात्मा गांधी ने वर्ष 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन में किया था. इसके अलावा देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने 1977 में इंटरनेशनल ऑडियंस को हिंदी में संबोधित किया था.

भारत के विदेश मंत्री के तौर पर भी अटल बिहारी ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली को लोगों को हिंदी भाषा में संबोधित किया था. आपको बता दें, हिंदी एक राष्ट्रभाषा नहीं है, बल्कि इस भारत की एक राजभाषा का दर्जा दिया गया है.

English Summary: Why is Hindi Day celebrated only on 14 September news Published on: 13 September 2024, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News