इस समय देशभर में छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन (university admission) की प्रक्रिया शुरू है. कई विद्यार्थी अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके. अगर आप भी अपनी पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी की डिटेल सर्च कर रहे हैं. तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प है.
दरअसल, आज हम आपको अपने इस लेख में उत्तर प्रदेश के ऐसे टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट (list of top universities) लेकर आए हैं, जो आपके भविष्य के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. बता दें कि इन कॉलेज में देश के छात्र ही नहीं विदेश के छात्र में पढ़ाई करने के लिए आवेदन करते हैं.
उत्तर प्रदेश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी लिस्ट (Uttar Pradesh top 5 university list)
-
देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में पहला स्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU (Banaras Hindu University) का आता है,क्योंकि ऑल इंडिया NIRF Ranking 2022 में इसे 63.20 स्कोर दिए गए हैं.
-
दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU (Aligarh Muslim University) है. इसकी ऑल इंडिया एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) 2022 में 11वां स्थान पर है. इसे भी 61.43 स्कोर प्राप्त हुए थे.
-
तीसरे नंबर पर नोएडा की Amity University है. इसे एनआईआरएप रैंकिंग (NIRF Ranking) में 22वां स्थान दिया गया है और वहीं इसके स्कोर की बात करें तो इसे 53.07 रहा.
-
चौथे नंबर पर लखनऊ की KGMU (King George Medical University) यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी है. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में 50 वां स्थान दिया गया है. वहीं इस कॉलेज का स्कोर 48.51 रहा है.
ये भी पढ़ें: देश की टॉप 5 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जानें इनके कोर्स और सुविधाओं के बारे में
-
इसके बाद यूपी के 5वें नंबर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) है, जो एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में 55 वां स्थान और स्कोर में 48.05 है.
Share your comments