फसल या पौधों में कीटों की वजह से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार तो ऐसा होता है कि कीटों के चलते पूरी फसल तक बर्बाद हो जाती है. हाल ही में भारत सरकार ने कई कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में अन्नदाता इस बात से चिंतित हैं कि अब खेतों में किन कीटों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आज हम आपको बाजार में उपलब्ध पांच ऐसे बेस्ट कीटनाशक दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें विभिन्न कीटों को मारने के लिए उपयोग किया जा सकता है. तो आइये, उनपर एक नजर डालें
लार्गो कीटनाशक का कर सकते हैं उपयोग
खेतों या पौधों में आप लार्गो कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत सारे कीटों पर प्रभाव डालता है. ये पौधों व पत्तों पर बैठे इल्ली जैसे कीटों को मारने में कारगर साबित होता है. लार्गो कीटनाशक का इस्तेमाल कपास, मिर्च और सोयाबीन जैसे फसलों में कर सकते हैं. आमतौर पर एक एकड़ जमीन में 180 एमएल लार्गो दवा का उपयोग किया जाता है.
कोराजन का कर सकते हैं इस्तेमाल
कोराजन भी खतरनाक कीटों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस कीटनाशक दवा का उपयोग आप टमाटर, सोयाबीन, मिर्च और गन्ना के साथ कई दाल वाली फसलों में लग रहे खतरनाक कीटों को मारने के लिए कर सकते हैं. ये दवा कटवर्म, फलीछेदक, डीबीएम व तन्ना छेदक जैसे कीटों को मार गिराने में सक्षम है. वहीं, एक एकड़ खेती में केवल 60 एमएल कोराजन का उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें- भारत सरकार ने 46 कीटनाशकों पर लगाया है प्रतिबंध, किसान नहीं कर सकते हैं इनका इस्तेमाल, देखें लिस्ट
अलिका से भी कीटों को कर सकते हैं खत्म
भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप पांच कीटनाशक दवाओं में अलिका का भी नाम शामिल है. ये कीटनाशक दवा चूसने वाले कीटों को खत्म करने में कारगर साबित होती है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल उन कीटों पर होता है, जो शाखाओं, पत्तियों, फूलों व फलियों पर लगते हैं. एक एकड़ जमीन में 80 एमएल अलिका का छिड़काव करके कीटों को खत्म कर सकते हैं.
बेनेविया कीटनाशक का करें उपयोग
इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से उन कीटों पर करते हैं, जो लार्वा की मदद से पत्तों को खाते या अंडे देते हैं. इसके छिड़काव के कुछ घंटे बाद ही कीट फसलों को खाना बंद कर देते हैं. वे पूरी तरह से सुस्त पड़ जाते हैं. इसका उपयोग फलीछेदक, माहुस, मक्खी आदि जैसे कीटों को खत्म करने के लिए किया जाता है. कीटों को मारने के लिए एक एकड़ में 250 एमएल बेनेविया का छिड़काव करना होता है.
यह भी देखें- किसान अब इन कीटनाशकों को कर सकते हैं इस्तेमाल, भारत सरकार की 24 कीटनाशकों की सूची जारी
टाकुमी कीटनाशक का इस्तेमाल
पांचवां बेस्ट कीटनाशक टाकुमी है. इसका इस्तेमाल धान, गेहूं, पत्ता गोभी, कपास जैसे फसलों में लगने वाले कीटों को खत्म करने के लिए करते हैं. यह दवा लगभग सभी तरह के कीटों को मारने में कारगर साबित होती है. एक एकड़ जमीन में 100 एमएल टाकुमी कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है.
Share your comments