अगर आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है और बिजनेस के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको ऐसे चार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे महीने में आप 50 हजार से ऊपर कमा सकते हैं. खास बात यह है कि इन बिजनेस के लिए आपको किसी दुकान या हॉल की जरुरत भी नहीं है. इसे आप अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी होगी. केवल मेहनत के दम पर उन कारोबार से आप अपनी अच्छी आमदनी कर सकते हैं. तो आइये उनके बारे में विस्तार से जानें.
मास्क बनाने का बिजनेस
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. इसको बनाने में केवल अच्छे क्वालिटी की फैब्रिक की आवश्यकता पड़ती है. छोटे लेवल पर मात्र एक 1000 रुपये से इस कारोबार को शुरू किया जा सकता है. अगर आप हाथ से मास्क’ बनाते हैं तो साधारण मास्क का खर्च एक से दो रुपये के बीच आएगा. वहीं, ये मास्क बाजार में थोक भाव से करीब चार रुपये में बिकेंगे. इसके अलावा, बढ़िया क्वालिटी का मास्क बनाने में करीब पांच रुपये का खर्च होगा लेकिन वे बाजार में 10 रुपये के हिसाब से बिकेंगे. ऐसे में रोज 200-500 मास्क बेचकर आप 50 हजार रुपये से ऊपर की कमाई कर सकते हैं.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की काफी मांग है. इसे बनाने में कमजोर व सस्ते धातु का इस्तेमाल किया जाता है. घर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ये पैसे धातु व ज्वेलरी बनाने वाली मशीन में लगाए जाते हैं. किसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बनाने में कम तो किसी में ज्यादा खर्च होता है. कुल मिलाकर इस धंधे में डबल की मार्जिन होती है. अगर किसी आर्टिफीसियल अंगूठी या चैन को बनाने में 100 रुपये खर्च होता है तो उसे आसानी से बाजार में 200 रुपये में बेच सकते हैं. इसी तरह, इस बिजनेस से भी 50 हजार से ऊपर की कमाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- घर पर शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस और कमाएं अच्छा खासा पैसा
खिलौना बनाने का बिजनेस
बच्चों को खिलौने बहुत पसंद आते हैं. इसे बनाने में क्रिएटिविटी की जरुरत होती है. कई खिलौने बाजार में काफी महंगे दामों में बिकते हैं. इस बिजनेस को छोटे लेवल पर केवल 200 रुपये के खर्च पर शुरू कर सकते हैं. आपको घर पर बच्चों को ऐसे खिलौने बनाने हैं, जो एक पल में पसंद आ जाएं. इसके लिए आपको हमेशा ट्रेंड को फॉलो करना होगा. इस बिजनेस में भी सीधे डबल की मार्जिन है. इससे महीने 30-50 हजार रुपये की कमाई बड़े आराम से हो सकती है. अगर मार्केटिंग सही रही तो कमाई ज्यादा भी हो सकती है.
Share your comments