1. Home
  2. विविध

Karwa Chauth 2024: कब है करवा चौथ? जानें पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय!

Karwa Chauth Vrat: करवा चौथ हिंदू महिलाओं का प्रमुख पर्व है, इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है. दिन में पूजा-पाठ करने के बाद, रात में चंद्रमा को देखकर करवा चौथ व्रत खोला जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत रविवार 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा. आइये जानें करवा चौथ की पूजा मुहूर्त कब से कब तक रहेगा?

मोहित नागर
कब है करवा चौथ? जानें पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय (Picture Credit - FreePik)
कब है करवा चौथ? जानें पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय (Picture Credit - FreePik)

Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक करवा चौथ भी है. इसे कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. करवा चौथ हिंदू महिलाओं का प्रमुख पर्व है, इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है. वहीं, जिन कुंवारी स्त्रियों का विवाह तय हो जाता है वह भी इस व्रत को रख सकती है. दिन में पूजा-पाठ करने के बाद, रात में चंद्रमा को देखकर करवा चौथ व्रत खोला जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत रविवार 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, इस बार करवा चौथ की पूजा मुहूर्त कब से कब तक रहने वाला है?

करवा चौथ शुभ मुहूर्त

इस साल करवा चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 44 मिनट से सुबह के 5 बजकर 35 मिनट तक रहने वाला है. वहीं अभिजीत मुहूर्त का समय सुबह के 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक रहने वाला है. जबकि, विजय मुहूर्त का समय शाम के वक्त 1 बजकर 59 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें: असली और नकली घी की पहचान ऐसे करें, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय रात 7 बजकर 54 मिनट पर बताया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में चंद्रोदय का समय इससे थोड़ा अलग हो सकता है. लेकिन आपको अपने शहर के अनुसार इस दिन चांद निकलने का सही समय जरूर देख लेना चाहिए.

भूलकर भी करवा चौथ के दिन न करें ये काम

  • विवाहित महिलाओं को इस दिन अपने श्रृंगार में सफेद या काले रंग की वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है.
  • भद्रा काल के दौरान संपत्ति, निवेश या व्यापार की शुरुआत करने से बचें.
  • पूजा के बाद श्रृंगार की वस्तु बचने पर उसे इधर-उधर न फेंकें, इन्हें किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें.
  • महिलाओं तो इस दिन धारदार चीजों के उपयोग से बचना चाहिए.
  • इस दिन महिलाओं को किसी से कैसा भी मनमुटाव और अपशब्द नहीं कहने चाहिए.
English Summary: shubh muhurat of karwa chauth 2024 date moonrise time on this day Published on: 17 October 2024, 12:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News