1. Home
  2. विविध

Breaking News: शिखर धवन बनें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा

जुलाई महीने में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे सीरीज खेलना है. जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी गई है.

लोकेश निरवाल
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा

इग्लैंड का दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार होना है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया गया है.

जिसमें इस बार शिखर धवन टीम की कप्तानी संभालेंगे और साथ ही उप कप्तान के रुप में रवींद्र जडेजा उसके साथ रहेंगे. वेस्टइंडीज में भारतीय टीम (Indian team in West Indies) को तीन वनडे मैच खेलने हैं.

वनडे मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी (Indian players for ODI matches)

भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा किया गया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जो कुछ इस प्रकार से है, कप्तान के रुप में शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुमगिल गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिहाज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है.

वहीं, वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है.

वेस्टइंडीज में वनडे मैच खेलने की तिथि (Date of playing ODI match in West Indies)

वनडे मैच के सीरीज (ODI match series) में तीन मैच खेलें जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पोर्ट ऑफ स्पेन (port of Spain) को सौंपी गई है. तीनों मैच को वेस्टइंडीज में ही खेला जाएगा. जिसमें पहला मैच 24 जुलाई और दूसरा वनडे मैच भी 24 जुलाई को ही खेला जाएगा, लेकिन तीसरा वनडे मैच 27 जुलाई 2022 को खेला जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच के बाद टी-20 सीरीज के लिए ऐलान किया जाएगा. जिसमें 5 मैच खेले जाएंगे. यह टी-20 मैच टी-20 वर्ल्डकप भारतीय टीम की तैयारी के लिए सबसे अहम है.

English Summary: Shikhar Dhawan got the captaincy for the ODI match, Team India announced Published on: 06 July 2022, 05:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News