1. Home
  2. विविध

RRB द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पूरी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरआरबी एएलपी(ALP) और तकनीशियन परीक्षा 2018 परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम, स्कोर और कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

विवेक कुमार राय

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरआरबी एएलपी(ALP) और तकनीशियन परीक्षा 2018 परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम, स्कोर और कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

हालांकि, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी बैंगलोर, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी अजमेर, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी भोपाल, आरआरबी इलाहाबाद आदि परिणाम उपलब्ध करवाए गए हैं. अभी आरआरबी एएलपी और तकनीशियन परीक्षा 2018 का परिणाम आरआरबी मुंबई, आरआरबी पटना, आरआरबी रांची, आरआरबी चंडीगढ़ के लिए घोषित किया जाना है.

बाकि परीक्षा के परिणाम कल शाम क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किए गए. करीब 10:30 बजे परिणाम का लिंक सक्रिय हो गया था. लगभग 8 बार से ज्यादा एएलपी पदों के लिए संशोधित रिक्ति सूची को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट 16 अप्रैल, 2019 को आयोजित किये जाएंगे.

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ 35 है. क्षेत्रीय कट ऑफ अलग है और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध है.

आरआरबी एएलपी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण विवरण :

परीक्षा 16 अप्रैल, 2019 को होगी, जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

एप्टीट्यूड टेस्ट में टेस्ट बैटरी शामिल होगी जिसमें 5 एएलपी या सहायक लोको पायलट के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को टेस्ट बैटरी के प्रत्येक 5 सेट में 42 का न्यूनतम टी स्कोर करना होगा.

किसी भी उम्मीदवार के लिए परीक्षा से संबंधित कोई छूट नहीं होगी.

दिलचस्प बात यह है कि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नकारात्मक अंकन (Negative marking ) नहीं है. दिशानिर्देश और मॉक टेस्ट 10 अप्रैल से क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर उपलब्ध हो जाएंगे.

सीबीटी (CBT ) 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को A -1 मानक के लिए निर्धारित प्रारूप में एक विज़न प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है - विस्तृत सीईएन (CEN) 01/2018 के अनुबंध - VI के अनुसार जो उम्मीदवार विफल रहे है उन्हें एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आरआरबी एएलपी परिणाम 2018: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, अंक और कट ऑफ मार्क्स की जांच करने के लिए सीधे लिंक पर जाएं.

आरआरबी गुवाहाटी :

rrbgu Guwahati.gov.in),

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की पूरी सूची-

Guwahati.gov.in/documents/Alp_stage1_RRB_GUWAHATI_V1_05Apr19%20Result.pdf

ऐसे चेक करें अपना स्कोर- http://rrbalp.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/login.html

ऐसे चेक करें कट ऑफ मार्क्स - http://rrbgu Guwahati.gov.in/documents/Alp_Stage2_GUWAHATI_V1_05Apr19%20Cut%20off.pdf

आरआरबी जम्मू : (rrbjammu.nic.in),

इससे संबन्धित हर प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें -

English Summary: RRB ALP result shortlisted to check on website Published on: 06 April 2019, 03:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News