टेस्ट मैच के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 और वनडे मैच खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीम की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे.
आपको बता दें कोविड की वजह से रोहित शर्मा मैच से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वह फिर से टीम में शामिल होंगे. रोहित शर्मा की टीम टी-20 सीरीज (T-20 series) का तीन मैच खेलेगी.
टेस्ट मैच (Test Match) खेलने वाले कई खिलाड़ियों समेत विराट कोहली को भी पहले टी-20 मैच से बाहर रखा गया है. जबकि वहीं पहले मैच के लिए आयरलैंड दौरे पर गई टीम के करीब सभी खिलाड़ी को इस मैच में शामिल किया गया है. लेकिन दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम (Indian team) में रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा भी मौजूद रहेंगे. वहीं वनडे मैच में शिखर और हार्दिक ने भी अपनी जगह बनाई.
इस दिन खेले जाएंगे मैच (Matches will be played on this day)
टीम इंडिया 7 जुलाई को पहला टी-20 मैच (T20 match) खेलेगी और फिर 9-10 जुलाई को दूसरा व तीसरा मैच खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो इसका पहला मैच 12 जुलाई को होगा. दूसरा 14 जुलाई और तीसरा 17 जुलाई को होगा. इसके बाद तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Test Match 2022: टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हुआ बड़ा हादसा, बारिश की वजह से उखड़ गया स्टैंड
पहले टी-20 के लिए इंडिया टीम के खिलाड़ी (India team players for first T20)
पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षय पटेल, रवि विश्र्नोई, भुवनेश्र्वर, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक मौजूद रहेंगे.
दूसरे और तीसरे टी-20 में खिलाडी (Players in second and third T20)
कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्र्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक होंगे.
Share your comments