1. Home
  2. विविध

Test Match 2022: टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हुआ बड़ा हादसा, बारिश की वजह से उखड़ गया स्टैंड 

आज सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. लेकिन इस बीच भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया...

लोकेश निरवाल
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम

जहां एक तरफ मानसून के आने से लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ बारिश व आंधी-तूफान ने तबाही मचाई है. दरअसल गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बता दें कि इस मैच का पहला दिन बेहद अच्छा रहा लेकिन दूसरे दिन बारिश और आंधी ने स्टेडियम को हिलाकर रख दिया है.

समय पर नहीं हुआ शुरू मैच (match did not start on time)

आपको बता दें कि भारी बारिश होने के कारण आज मैच अपने निर्धारित समय के बाद शुरू हुआ और फिर इसी दौरान तेज आंधी चलने के कारण स्टेडियम में स्टैंड उखड़ (Stand uprooted in stadium) गया. गौरतलब की बात है, जिस समय यह हादसा (Accident) हुआ उस वक्त स्टैंड के पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. क्योंकि यह एक टेंपरेरी स्टैंड था.

तेज बारिश होने के कारण मैदान को कवर करने के लिए ग्राउंड स्टाफ (Ground staff) कामयाब रहे. लेकिन यह सभी व्यवस्था तेज हवा चलने के कारण बेकार हो गई. इस विषय में अधिकारियों का कहना है कि इस बार मजबूती के साथ इन सभी टेंट को मैदान में लगाया जाएगा. ताकि अगले बार ऐसी स्थिति में कोई नुकसान ना हो.

कैसा रहा टेस्ट मैच का पहला दिन (How was the first day of test match)

टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 212 रन पर समेट दिया था. पहले दिन के मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट 35 रन पर ही गिरा दिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट 97 रन के अंदर ही आउट कर दिए.

इसी दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 47 और ट्रेविस हेड 6 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद आज दूसरा मैच भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण देर से शुरू हुआ.

English Summary: major accident happened before the start of the second test match Published on: 30 June 2022, 04:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News