1. Home
  2. विविध

रेलवे में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

रेलवे विभाग द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF) ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्तियां निकाली गई है. जिसका विभाग ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन विभिन्न नौकरियों के लिए आईसीएफ(ICF) रेलवे भर्ती 2019 के तहत कुल 992 भर्तियां है. जिसमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, फिटर, मशीनिस्ट, पास और वेल्डर आदि शामिल हैं.

मनीशा शर्मा

रेलवे विभाग द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF) ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्तियां  निकाली गई है. जिसका विभाग ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन भी जारी किया है.  इन विभिन्न नौकरियों के लिए आईसीएफ(ICF) रेलवे भर्ती 2019 के तहत कुल 992 भर्तियां है. जिसमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, फिटर, मशीनिस्ट, पास और वेल्डर आदि शामिल हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार  20 मई से 24 जून 2019 तक आईसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ICF अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि  - 20 मई 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 जून 2019 (शाम 5 बजे)

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री रेलवे बोर्ड पदों का पूरा विवरण

पद का नाम - अपरेंटिस

पदों की कुल संख्या - 992 पद

रिक्तियों का विवरण

फ्रेशर के लिए

बढ़ई - 40

इलेक्ट्रीशियन - 80

फिटर - 120

मशीनिस्ट - 40

पेंटर - 40

वेल्डर - 160

पूर्व आईटीआई के लिए

बढ़ई - 40

इलेक्ट्रीशियन - 120

फिटर - 140

मशीनिस्ट - 40

पेंटर - 40

वेल्डर - 130

पासा - 2 पद

वेतन

फ्रेशर के लिए

पहले साल से 5,700 रुपए  प्रति माह

द्वितीय साल  से 6,500 रुपए प्रति माह

पूर्व आईटीआई

पहले साल से 5,700 प्रति माह

द्वितीय साल  से  6,500 प्रति माह

तीसरे साल से  7,300 प्रति माह

अपरेंटिस पदों के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

फ्रेशर - साइंस और मैथ्स के साथ 10 वीं क्लास पास होना चाहिए.

पूर्व आईटीआई(ITI ) - साइंस और मैथ्स  के साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT) के साथ 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 15 - 24 वर्ष होनी चाहिए.

नौकरी का स्थान - चेन्नई

ICF रेलवे नौकरियां 2019 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य आवेदक ICF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मई से 24 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF ) के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य(Gen.) या ओबीसी(OBC) - 100 रुपये

एसटी(SC) या एससी(ST) या पूर्व सैनिक या विकलांग व्यक्ति या महिला - कोई शुल्क नहीं

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://icf.indianrailways.gov.in/works/uploads/File/app2019notification(1).pdf

English Summary: Railway Recruitment 2019 in india Published on: 22 May 2019, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News