खेती-किसानी में कीटनाशकों का इस्तेमाल कीट प्रबंधन और अच्छी उपज के लिए किया जाता है. लेकिन कई ऐसे कीटनाशक भी हैं जिनका इस्तेमाल फसलों के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है. इसलिए भारत सरकार ने इन्हें बैन किया है.
इन कीटनाशकों की एक बूंद भी घातक
सरकार द्वारा बैन इन खतरनाक कीटनाशकों की एक बूंद भी घातक हो सकती है. ये फसलों की क्वालिटी के साथ ही हमारे सेहत के लिए जानलेवा हो सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत में प्रतिबंधित कीटनाशकों की लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं. हालांकि इनमें से कुछ कीटनाशकों का इस्तेमाल कृषि वैज्ञानिकों और कीट नियंत्रण संचालकों की अनुमति के मद्देनजर किया जा सकता है. वहीं कुछ कीटनाशकों के फॉमूलेशन पर बैन है. जबकि कई कीटनाशकों का एक बूंद इस्तेमाल भी जानलेवा हो सकता है.
वैज्ञानिक आधार पर कर सकते हैं इन कीटनाशकों का इस्तेमाल
कैप्टाफोल- इस कीटनाशक का फसलों पर सीधा छिड़काव पूरी तरह से बैन है. हालांकि कृषि विशेषज्ञों की अनुमति पर इसे सीड ड्रेसर के तौर पर उपयोग किया जा सकते हैं.
एल्युमिनियम फास्फाइड- इस दवा को किसान भाई सिर्फ सरकारी उपक्रमों और संगठनों से ही खरीद सकते हैं वो भी सरकारी वैज्ञानिक और विशेषज्ञों के परमिशन के आधार पर.
साइपरमेथ्रिन- इस दवा के 3% स्मोक जेनरेटर का उपयोग सिर्फ कीट नियंत्रण संचालकों के द्वारा ही किया जा सकता है. आम जनता या किसान खुद से इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
डीडीटी- इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बैन है.
डैज़ोमेट- इसका इस्तेमाल चाय के बागानों में पूरी तरह से बैन है. लेकिन बाकी जगहों पर इसका इस्तेमाल विशेषज्ञों के परमिशन के आधार पर किया जा सकता है.
फेनिट्रोथियोन- इस कीटनाशक का भी सीमित इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें अनुसूचित रेगिस्तानी क्षेत्र और टिड्डी नियंत्रण शामिल है. बाकि कृषि कार्यों में इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.
मोनोक्रोटोफोस- इस कीटनाशक का इस्तेमाल सब्जी के फसलों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
ट्राइफ्लुरलिन- गेहूं की खेती में इस कीटनाशक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
मिथाइल ब्रोमाइड- इसको सिर्फ सरकारी कीटनाशकों के दुकान से ही खरीदा जा सकता है. इसका इस्तेमाल बिना किसी सरकारी विशेषज्ञ या कीट नियंत्रण संचालक की अनुमति से नहीं किया जा सकता हैं.
इन कीटनाशकों के फॉर्मूलेशन पर बैन
कार्बोफ्यूरान 50% SP
मिथोमिल 24% formulation
फॉस्फेमीडेन 85% SL
मिथोमिल 12.5% L
पूरी तरह से बैन कीटनाशकों की सूची
एल्डीकार्ब
एल्ड्रिन
बेनोमाइली
बेंजीन हेक्साक्लोराइड
कैल्शियम साइनाइड
पूरी सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- भारत में प्रतिबंधित कीटनाशकों की लिस्ट
Share your comments