Kanya Pujan Gift Ideas: शारदीय नवरात्रि के व्रतों की शरूआत आज यानी 3 अक्टूबर से हो गई है. मान्यताओं के अनुसार, इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा अपने भक्तों के बीच रहती हैं. इस साल महा अष्टमी और महा नवमी 11 अक्टूबर को पड़ रही है. महा अष्टमी 10 अक्टूबर की रात 12:31 से 11 अक्टूबर की रात 12:06 तक रहेगी. वहीं, महा नवमी 11 अक्टूबर की रात 12:06 से 12 अक्टूबर की रात 10:58 तक रहेगी. इन दोनों ही दिनों में मां दुर्गा के भक्त उनकी अराधना करके कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजन में अपने घर छोटी-छोटी बच्चियों को हलवे और काले चने का प्रसाद खिलाते हैं और भेंट के रूप में उन्हें कुछ उपहार देते हैं.
अगर आप भी नवरात्रि के लिए कोई अच्छा कन्या पूजन गिफ्ट (Navratri Gifts For Kanya) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में टॉप 5 कन्या पूजन गिफ्ट (Top 5 Kanya Pujan Gift) की जानकारी लेकर आए है.
1. लाल वस्त्र और चूड़ियां
कन्या पूजन के दौरान आप कन्यायों को उपहार के रूप में लाल कपड़े और चूड़ियां दे सकते हैं, इन्हें विशेष महत्व दिया जाता है. आपको बता दें, लाल रंग को वृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यदि आप किसी को लाल रंग के वस्त्र देते हैं, तो इससे आपका मंगल मजबूत होता है. कन्यायों को आप लाल रंग की चुनरी और कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कब से शुरू हैं नवरात्रि? जानें- शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और पूजा विधि!
2. फल
आपको कन्या पूजन के दौरान कन्यायों को प्रसाद के साथ-साथ मौसमी का फल साथ में जरूर देना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में कन्यायों को फल देने से अच्छे कर्मों का फल आपको कई गुना वापस होकर मिलता है. आप कन्या पूजन में केला और नारियल भी दे सकते हैं. यदि आप इन्हें कन्यायों को प्रसाद के साथ देते हैं, तो घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
3. स्टेशनरी किट
कन्या पूजन के दौरान आप कन्यायों को गिफ्ट के रूप में स्टेशनरी किट भी दे सकते हैं. इसमें आप पेन्सिल, रबर, पेन, कलर और पढ़ाई से जुड़ी किसी भी चीज को स्टेशनरी की दुकान से किट बनवाकर दे सकते हैं. ऐसा गिफ्ट कन्यायों के लिए लंबे समय तक काम आ सकता है.
4. बालों को साजाने का सामान
अक्सर छोटी बच्चियों को अपने बालों में लगी रंग-बिरंगी हेयर एक्सेसरीज लगानी बहुत पसंद होती है, जो काफी खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में आप कन्यायों को हेयर क्लिप, कलरफुल हेयर बैंड और बीड्स को एक छोटे पैक में बनवाकर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
5. टेडी बियर
अधिकतर छोटे बच्चों को बड़े और छोटे टेडी बियर काफी पसंद होते हैं. कन्या पूजन के समय घर आने वाली कन्यायों को आप टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको कन्यायों के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान भी देखने को मिल सकती है.
Share your comments