1. Home
  2. विविध

Mobile Se Jamin Napna: किसान मिनटों में जमीन का नाप कैसे करें?

अगर आप भी अपने खेत या जमीन को कम श्रम में मापना चाहते हैं, तो अब किसी फीते या पट्टे की जरुरत नहीं है. इसके लिए आपके पास बस एक smartphone होना चाहिए जिसमें इन्टरनेट और जीपीएस हो. बता दें कि जमीन को मापने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी उसके बाद का सारा काम ये एप्लीकेशन खुद करेगी. किसान भाइयों सबसे पहले आपको Google Play Store पर जा कर “distance and area measurement” नामक यह एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टाल करनी होगी. उसके बाद आपको अपने फोन का जीपीएस ऑन करना होगा. अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करिए.

विवेक कुमार राय
Mobile
Jamin Napna

अगर आप भी अपने खेत या जमीन को कम श्रम में मापना चाहते हैं, तो अब किसी फीते या पट्टे की जरुरत नहीं है. इसके लिए आपके पास बस एक Smartphone होना चाहिए जिसमें इन्टरनेट और जीपीएस हो. 

बता दें कि जमीन को मापने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी उसके बाद का सारा काम ये एप्लीकेशन खुद करेगी. किसान भाइयों सबसे पहले आपको Google Play Store  पर जा कर “distance and area measurement” नामक यह एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टाल करनी होगी. उसके बाद आपको अपने फोन का जीपीएस ऑन करना होगा. अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करिए.

मोबाइल से खेत को कैसे माप सकते हैं? (How to measure farm with mobile?)

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद “Distance” के लिए मीटर, फीट यार्ड आदि में से कोई एक नाप चुने. अगर आप खेत की जमीन को नाप रहें हैं तो Area के लिए Acre चुन सकतें हैं. नीचे आपको एक स्टार्ट बटन दिखेगा उसको दबा कर नापने वाली जमीन के आस पास एक पूरा चक्कर लगाएं.

किसान भाई आप उसी जमीन के छोर पर चक्कर लगाना जितना हिस्सा नापना है नहीं तो हो सकता है नाप ज्यादा या कम भी आ सकती है. जैसे ही आप एक चक्कर पूरा करेंगे आपको अपनी जमीन का पूरा नाप पता चल जाएगा. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप नाप का एक कच्चा अनुमान लगा सकतें है. आज आप जब खेत या जमीन पर जाएं तो एक बार जरुर ट्राई करें.

मोबाइल से खेत मापने के फायदे (Advantages of measuring fields from mobile)

  • मोबाइल से खेत नापने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको अपना पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

  • बिना पटवारी( खेत नापने वाला) के भी आप अपने खेत को आसानी से नाप सकते हैं.

  • बिना फीते के आप अपने खेत को नाप सकते हैं.

English Summary: Mobile Se Jamin Napna: How to measure land in minutes by farmers? Published on: 15 May 2020, 02:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News