नया साल यानी 2023 आ गया है, इस दिन की शुरुआत अधिकतर लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताकर करते हैं. हर कोई नए साल (Happy New Year 2023) का स्वागत खुशी-खुशी करता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पूरा साल हंसते-खिलखिलाते गुजरता है.
कई लोग नए साल पर बाहर कहीं घूमने जाते हैं, तो वहीं कई लोग घर पर परिवार औऱ दोस्तों व मंदिर जाकर साल की शुरुआत करते हैं. हर कोई नए साल (Happy New Year 2023) का स्वागत उत्साह और खुशी के साथ करता है. अगर आप भी कुछ ऐसे तरीके से अपने नए साल (Happy New Year 2023) को यादगार बनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ खास प्लान बताने रहे हैं.
डिब्बा पार्टी (Box party)
अगर आप नए साल पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं, तो डिब्बा पार्टी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई मशक्कत नहीं करना है. बस सभी दोस्तों को एक जगह मिलना होगा, जहां सभी को अपने साथ एक डिब्बा लेकर आना होगा. इसमें आप अपने हाथों से बनी कोई भी खास डिश लेकर आएंगे.
मूवी मैराथन (Movie marathon)
इस प्लान में परिवार के सदस्य या फिर दोस्तों के साथ इकट्ठा होकर मूवी देख सकते हैं. आप कॉमेडी, हॉरर या सस्पेंस मूवी देख सकते हैं. अगर आप एक जैसी मूवी देखेंगे, तो सब बोर हो जाएंगे, इसलिए आप अलग-अलग वैरायटी की मूवी देखें.
साइक्लिंग (Cycling)
अगर आप फिटनेस को लेकर जागरूक हैं, तो नए साल की सुबह परिवार के सदस्य या सभी दोस्त एक जगह इकट्ठा होकर साइक्लिंग के लिए जा सकते हैं. ऐसा करने से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. इसके बाद आप अपने पसंद का नाश्ता कर सकते हैं.
दूसरों की सहायता (Help others)
आप नए साल की शुरुआत अच्छे कर्मों के साथ भी कर सकते हैं. इसके लिए आप पूरे परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता कर सकते हैं. आपको कुछ रुपए एकत्रित करके जरूरतमंदों की आवश्यकता का कोई सामान खरीदना होगा. उन्हें यह सामान मिलजुलकर बांटना होगा. बता दें कि ऐसा करके मन को अलग ही सुकून मिलता है.
Share your comments