हमारा देश हर वर्ष 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाता है. क्योंकि इस दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत (British Rule) से आजादी मिली और देश की बागडोर नेताओं के हाथ सौंप दी गई थी. इस वर्ष यह खास तारीख मंगलवार वाले दिन आ रही है. इसके आने से पहले ही भारतवासियों के दिलों में देश भक्ति की भावना दिखने लग जाती है. जगह- जगह देश भक्ति के गाने भी लग जाते हैं स्कूलों, कालेजों में भी देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम आदि करवाए जाते हैं. ऐसे में इस खास दिन को और ख़ास बनाने के लिए कृषि जागरण अपने इस लेख में देश भक्ति के कुछ ऐसे संदेश लेकर आया है जो आप अपने दोस्तों, प्रियजनों को भेज सकते हैं....
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती और भाषा से बढ़कर, देश में प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
बलिदान हुए इस देश के नायक
आओ मिलकर करें प्रणाम हम
उनके दिखाएं राह पर चलकर
करें ज्योतिपुंज का निर्माण हम
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
गुलाम होकर रहने से अच्छा है
आज़ादी के लिए लड़ जाओ
मिटेगा ना नाम तुम्हारा
शहीद होकर नाम अमर कर जाओ
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
हमें अमन पसंद हैं, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
Share your comments