फूलों के पौधों को हम बीज से उगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पौधों को बिना बीज की मदद से भी उगाया जा सकता है. इनमें स्टेम कटिंग, ग्राफ्टिंग जैसी तकनीक शामिल है. इस विधि से लगाए गए पौधों का विकास बीज लगाने की अपेक्षा तेजी से होता है और इनमें फूल भी बहुत जल्दी लगतें हैं.
स्नेक प्लांट
यह बीज के बिना उगाया जाने वाला पौधा है. इस पौधे को पत्तियों से उगाया जाता है. स्नेक प्लांट के रोपण के लिए इसकी पत्तियों की 6 इंच की कटिंग ले लें और पत्ती के कटे हुए हिस्से के सिरे को लगभग पानी से भरे जार में डालकर धूप वाली जगह पर रख दें. सप्ताह में एक से दो बार जार का पानी बदलते रहें. आपको बता दें कि लगभग दो से तीन महीने में पत्तियों से जड़ें निकलनी शुरू हो जायेंगी. स्नेक प्लांट की लंबाई लगभग 10 से 15 फीट की होती है.
एलोवेरा प्लांट
एलोवेरा की पत्तियां लंबी, कांटेदार और रस से भरी होती हैं. इन पत्तियां में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है. जो इन्हें एक औषधिय गुण प्रदान करता है. यह पौधा भी पत्तियों की मदद से उगाया जाता है, लेकिन इसे अच्छी देखभाल की जरुरत होती है. एलोवेरा का पौधा वर्षों तक जीवित रहता है और इस बहुत ही कम पानी की जरुरत होती है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट को भी पत्तियों की सहायता से उगाया जाता है. इसे हल्की धूप की जरुरत होती है. इसे लोग अपनी बालकनी में उगाते हैं.आप चाहे तो मनी प्लांट को घर में कहीं भी रख सकते हैं. आपको बता दें कि मनी प्लांट को घर में अच्छे भाग्य लाने और सुन्दरता बढ़ाने के लिए भी लगाया जाता है.
रबर प्लांट
यह अपनी खूबसूरती के लिए बेहद प्रसिद्ध पौधा है. इसका इस्तेमाल घर और शादियों में सजावट के लिए किया जाता है. इसे उगाने के लिए भी बीज की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी पत्तियां बहुत ही खूबसूरत होती हैं. आपको बता दें कि रबर प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी स्वच्छ रखता है.
ये भी पढ़ेंः बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे
टर्टल वाइन
इस पौधे की एक पत्ती से पूरा पौधा विकसित हो जाता है. इसे हल्की धूप की आवश्यकता होती है. इसकी पत्तियों लम्बी होती हैं. इसकी पत्ती की नोड को मिट्टी में लगाने पर कुछ समय बाद पौधे उगना शुरू हो जाते हैं. इसका फूल गुलाबी, सफेद, पीला, नारंगी और लाल रंग का होता है. कड़ी धूप में यह सूख सकता है. यह एक सजावटी पौधा है. इसे आप घर की बाल्कनी और खिड़कियों पर भी लटका सकते हैं. इसकी मिट्टी में समय-समय पर पानी देते रहें और हल्की नमी बनाए रखें.
Share your comments