1. Home
  2. विविध

Asli-Nakli: असली और नकली घी की पहचान ऐसे करें, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Pure Ghee Identification: अगर आप बाजार से घी खरीदते हैं, तो ऐसे में आपको कहीं न कहीं यह डर सता रहा होगा कि कहीं आप नकली घी का सेवन तो नहीं कर रहे हैं. घबराएं नहीं इस लेख में जानें कि असली और नकली घी की पहचान का तरीका क्या है और साथ ही घी खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है.

लोकेश निरवाल
Pure Ghee Identification (Image Source: Pinterest)
Pure Ghee Identification (Image Source: Pinterest)

Asli-Nakli: नकली घी को लेकर इन दिनों काफी विवाद चल रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में नकली पाया गया है, जिसके चलते घी में मिलावट को लेकर लोगों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. दरअसल, मिलावटी घी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप जो घी खा रहे हैं वह असली है या फिर नकली घी है. अगर आपको असली और नकली घी की पहचान नहीं है, तो घबराएं नहीं आज के इस लेख में हम आपको असली और नकली घी की पहचान/ Identification of Real and fake Ghee करने करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे.

असली और नकली घी की पहचान/Identification of Real and Fake Ghee

  • शुद्ध देसी घी/Pure Desi Ghee में वनस्पति तेल की मिलावट सबसे अधिक की जाती है. वनस्पति तेल से तैयार किए गए घी की महक अलग ही होती है.

  • शुद्ध घी ठंडा होने पर दानेदार की तरह दिखाई देता है. वही, नकली घी ठंडा होने पर पानी की तरह हो जाता है.

  • शुद्ध घी में सबसे अधिक स्मोकिंग पॉइंट होता है.

  • घी में अगर आप स्टार्च की मिलावट जांचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घी में आयोडीन डालकर दिखना चाहिए. ऐसे करने से नकली घी अपना रंग बदल लेगा और शुद्ध घी वैसा का वैसा ही रहेगा.

ये भी पढ़ें: कैसे करें असली और नकली उर्वरकों की पहचान? खरीदने से पहले जान लें ये टिप्स

घी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप बाजार से घी खरीदकर खाते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि घी हमेशा लेबल को पढ़कर ही लें. इसके अलावा FSSAI से अप्रूव घी को ही खरीदें. साथ ही घी खरीदते समय महक की जांच जरूर करें.

English Summary: how to check purity of desi ghee at home in hindi Published on: 24 September 2024, 03:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News