1. Home
  2. विविध

Online Seeds Websites: फल-सब्ज़ियों के बीज इन वेबसाइट्स से घर बैठे मंगाए

हम आपको कुछ वेबसाइट्स का नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप अपने पसंद के फल और सब्ज़ी के बीज ऑर्डर कर मंगा सकते हैं और उन्हें बो सकते हैं.

मोहम्मद समीर

इंटरनेट ने उपभोक्ताओं (Internet Users) के लिए हर चीज़ आसान बना दी है. हर वो शख़्स जिसके हाथ में स्मार्टफ़ोन है घर बैठे दुनियाभर की जानकारी इकट्ठा कर सकता है. ट्रेन, बस, जहाज़ की टिकट बुक कर सकता है. अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकता है वग़ैरह-वग़ैरह.  लेकिन इंटरनेट की दुनिया बस यहीं तक सीमित नहीं है. अगर आप गार्डेनिंग (Gardening) के शौक़ीन हैं तो आप घर बैठे अच्छी क़िस्म के फल और सब्ज़ियों के बीज मंगा सकते हैं.

आज हम आपको कुछ वेबसाइट्स का नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप अपने पसंद के फल और सब्ज़ी के बीज ऑर्डर कर मंगा सकते हैं और उन्हें बो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन साइट्स के नाम जहां से आप बढ़िया बीज मंगा सकते हैं बिना किसी टेंशन के.

सहज सीड्स (Sahaja Seeds)-

हमारी लिस्ट में सबसे पहला नाम है सहज बीज का. यह एक किसान ने शुरू किया था. यहां से आप देशभर के किसानों से इकट्ठा किए गए 150 से ज़्यादा क़िस्मों के बीज की ऑनलाइन ख़रीदारी कर सकते हैं. ख़रीदारी के लिए यहां क्लिक करें.

उगाओ (Ugaoo)-

उगाओ एक लोकप्रिय ऑनलाइन स्टोर (Online Store) है. यहां से आप गार्डेनिक से जुड़ी हर चीज़ की ख़रीदारी कर सकते हैं. उगाओ से आप फलों, सब्ज़ियों की विभिन्न प्रजाति के सीड ख़रीद सकते हैं. गार्डेनिंग करने वाले लोगों में उगाओ एक जाना-पहचाना नाम है. यह अपने उत्पादों के साथ गाइडेंस भी मुहैया कराता है. ख़रीदारी के लिए यहां क्लिक करें.

सीड बास्केट (Seed Basket)-

हमारी लिस्ट में सीड बास्केट का नाम भी शामिल है. इस प्लेटफ़ॉर्म से आप न सिर्फ़ अलग-अलग क़िस्म के फलों और सब्ज़ियों के बीज ख़रीद सकते हैं बल्कि यहां से आप जैविक खाद और ग्रो बैग भी घर बैठे मंगा सकते हैं. इस साइट से आप हर्बल बीज, फूलों के बीज, गार्डेनिंग किट वग़ैरह ऑर्डर कर सकते हैं. ख़रीदारी के लिए यहां क्लिक करें.

ट्रस्ट बासकेट (Trust Basket)-

 इस साइट के ज़रिये आप ऑनलाइन फूलों, फलों और सब्ज़ियों के गुणवत्ता वाले बीज देश में कहीं भी मंगा सकते हैं. ख़रीदारी के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे उन्नत किस्म के बीज, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

 

(इन साइट्स के अलावा नर्सरी लाइव (Nursery Live)अमेज़ॉन और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भी फलो, फूलों और सब्ज़ियों के बीज मंगा कर बो सकते हैं.)

English Summary: how to buy vegetable and fruit seeds online Published on: 29 October 2022, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News