1. Home
  2. विविध

Horoscope Today 2022 : जानिए क्या है आज आपकी राशि में खास

पंचांग के अनुसार आज 15 फरवरी 2022 को माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेगा. आज पुष्य नक्षत्र है. आज का दिन धन के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...

मनीशा शर्मा

पंचांग के अनुसार आज 15 फरवरी 2022 को माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेगा. आज पुष्य नक्षत्र है. आज का दिन धन के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में विस्तार से...

मेष

आर्थिक स्थिति सुधर रही है. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है. किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है. गृहकलह से बचें. भगवान शिव की अराधना करते रहें.

भाग्यशाली रंग- गहरा पीला

भाग्यशाली अंक- 9

वृषभ

पराक्रम रंग लाएगा. यदि किसी व्‍यवसायिक गतिविधि की शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू कर दें. समय आ चुका है. सफलता भी मिलेगी. बाकी स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. अपनों का साथ है. ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा हुआ है. प्रेम और व्‍यापार बहुत सही चल रहा है. कोई दिक्‍कत की बात नहीं है. हरी वस्‍तु पास रखें.

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन

वाणी अनियंत्रित न हो और पूंजी निवेश से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति  अच्‍छी है. व्‍यवसायिक स्थिति दिनोंदिन मजबूत हो रही है. भाग्‍य साथ दे रहा है. लाल वस्‍तु का दान करें.

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 5

कर्क

सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है. एक शुभता बनी हुई है इस समय. प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी सी खटपट वाली है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही है. ज्ञानवान बन रहे हैं. ज्ञान की प्राप्ति हो रही है. बजरंग बली की अराधना करते रहें.

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 2

सिंह

मन परेशान रहेगा. उद्विग्नता रहेगी. बहुत सारे कैलकुलेशन को लेकर मन खराब रहेगा. आत्‍मविश्‍वास की कमी रहेगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार ठीक है लेकिन मन ठीक नहीं है. भगवान शिव की अराधना करते रहें.

भाग्यशाली रंग- बादामी

भाग्यशाली अंक- 1

कन्‍या

आय में आशातीत सफलता मिलेगी. किसी को रुपए-पैसे दिए हैं तो वापस मांगिए मिल जाएंगे. अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. प्रेम, व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है. सफेद वस्‍तु का दान करें.

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 5

तुला

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. राजनीतिक लाभ के संकेत हैं. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. व्‍यापार बहुत अच्‍छा है. प्रेम और संतान की स्थिति काफी सुधार की ओर दिख रही है. पीली वस्तु का दान करें.

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक

भाग्‍य साथ दे रहा है. रुका हुआ काम चल पड़ा है. यात्रा में लाभ है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. प्रेम के साथ घरेलू जीवन जीने लगे हैं. व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है. पीली वस्‍तु पास रखें.

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 9

धनु

परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. अच्‍छे निर्णय लेंगे. अच्‍छी सोच के साथ विपरीत परिस्थितियों से उबरते जा रहे हैं. प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है. लाल वस्‍तु पास रखें.

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 3

मकर

स्थिति सही कही जाएगी. शत्रु उपद्रव के साथ शत्रु शमन भी संभव है. किसी की एक नहीं चल पाएगी. आप परास्‍त कर देंगे. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है. थोड़ी दूरी संभव है लेकिन शुभ है. कोई समस्‍या की बात नहीं है. मां काली की अराधना करते रहें.

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ

स्थिति सही है. अक्रामकता पर काबू रखें. भाग्‍यवश बहुत सारे काम नहीं होंगे इस समय. थोड़ी ज्‍यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी. शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. थोड़ा रौब और रुआब बना रहेगा. थोड़ा डिस्‍टर्बिंग लाइफ रहेगी लेकिन निश्चित सफलता मिलेगी.

भाग्यशाली रंग- आसमानी

भाग्यशाली रंग- 8

मीन

भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है. बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें. एक अच्‍छी स्थिति है लेकिन ध्‍यान देकर चलें. सरकारी तंत्र से बिगाड़ न करें. सूर्यदेव को जल देते रहें या आपसी विवाद अधिक रहता है तो इस दौरान वह  सचेत रहें.

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 3

English Summary: Horoscope Today 2022, rashiphal, bhavishwani, Know what is special in your zodiac today Published on: 15 February 2022, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News