1. Home
  2. विविध

Healthy Immunity Booster laddu: ऐसे बनाएं 10 मिनट में Immunity बढ़ाने वाले लड्डू, जो देंगे आपको स्वाद के साथ -साथ अच्छी इम्युनिटी

आजकल लोग कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए अपनी इम्युनिटी को बढ़ा रहे हैं. जिसके लिए वे immunity बूस्टर चीजों का सेवन कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अपने इस लेख में ऐसी स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी लेकर आए है जो आपको स्वाद के साथ -साथ अच्छी इम्युनिटी भी प्रदान करेगी. यह देखने और खाने में जितनी लाजवाब है, इसे बनाना उतना ही आसान है ये मात्र 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में विस्तार रूप से....

मनीशा शर्मा

आजकल लोग कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए अपनी इम्युनिटी को बढ़ा रहे हैं. जिसके लिए वे immunity बूस्टर चीजों का सेवन कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अपने इस लेख में ऐसी स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी लेकर आए है जो आपको स्वाद के साथ -साथ अच्छी इम्युनिटी भी प्रदान करेगी. यह देखने और खाने में जितनी लाजवाब है, इसे बनाना उतना ही आसान है ये मात्र 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में विस्तार रूप से...

इम्युनिटी बूस्टर लड्डू के लिए सामग्री (Ingredients for immunity booster ladoos)

  • 7 बड़ा चम्मच गुड़

  • 5 बड़े चम्मच सूखे अदरक / सौंठ

  • 1 छोटा चम्मच साबुत काली मिर्च

  • 12 पिस्ता

  • मक्खन / देसी घी

  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर

ये खबर भी पढ़े: How to Increase Stamina : इन प्राकृतिक तरीकों से बढ़ाएं अपनी सहनशक्ति

इम्युनिटी बूस्टर लड्डू बनाने की पूरी विधि (Complete method of making immunity booster ladoos)

  • सबसे पहले गुड़ को क्रश या कद्दूकस कर लें ताकि यह चिकना और गांठ रहित हो जाए.

  • फिर काली मिर्च को और पिस्ता को अच्छे से पीस लें.

  • फिर गुड़ में अदरक पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हल्दी और पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

  • अब घी को पिघलाएं और गुड़ के मिश्रण में मिलाएं और इसे आटा बनाने के लिए मिलाएं.

  • अब लगभग 3/4 से 1tsp मिश्रण लें और उससे छोटी-छोटी बॉल्स बना लें.

  • जब ये बन जाएं तो इन्हें एक डिब्बे में स्टोर करें और नाश्ते में दूध के साथ रोजाना खाएं.

ये खबर भी पढ़े: Healthy instant Breakfast: सुबह खाएं ये पौष्टिक ब्रेकफास्ट दिन भर रहेंगे चुस्त दुरुस्त

English Summary: Healthy Immunity Booster laddu: How to make Laddoos that increase immunity in 10 minutes, which will give you taste - with good immunity Published on: 11 August 2020, 03:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News