1. Home
  2. विविध

Holi Wishes 2025: इस होली अपनों को इन 10 बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई!

happy holi quotes: होली के इस खास अवसर पर अपनों को रंग-बिरंगे संदेश भेजें और खुशियों का आदान-प्रदान करें. होली के रंगों से भरी शुभकामनाएं, प्यार, सफलता और समृद्धि की बधाई दें. इस होली को खास और यादगार बनाएं.

मोहित नागर
Holi Wishes for Success and Happiness
इस होली अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट मैसेज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Happy Holi Wishes 2025: हिंदू धर्म में होली का पर्व विशेष महत्व रखता है और इसे पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष होली 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के साथ शुरू होगी, जबकि 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. यह पर्व न केवल रंगों और खुशी का प्रतीक है, बल्कि यह रिश्तों को और भी मजबूत करने का अवसर भी है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर और शुभकामनाएं भेजकर अपनी खुशी साझा करते हैं. होली के इस खास मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को रंगीन शुभकामनाएं भेज सकते हैं, जिनसे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए.

1. "रंगों का त्यौहार होली है
अपनों के साथ खुशियां बाटना है
इस होली पर खुश रहो तुम, यही दिल से दुआ है"

यह संदेश आपके अपनों के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ भेजने का एक प्यारा तरीका है.

 

2. "होली के इस पावन अवसर पर आपका जीवन भी रंगों से भर जाए,
हर दुःख और परेशानी दूर हो और हर दिन खुशियां ही खुशियां आए"

यह संदेश किसी के जीवन को रंगीन और खुशहाल बनाने की शुभकामनाएं देता है.

3. "प्यार का रंग,
दोस्ती का रंग,
हर रिश्ते का रंग,
इस होली पर आपके जीवन में रंगीनी आए. होली की शुभकामनाएं!"

यह संदेश रिश्तों में प्यार और दोस्ती को बढ़ाने के लिए एक आदर्श संदेश है.

4. "इस होली पर बुराई को नष्ट करें,
अच्छाई की शुरुआत करें.
नए रंगों के साथ इस दिन को मनाएं और हर पल को जी भर के जियें."

यह संदेश होली की धार्मिक भावना और अच्छे कार्यों को प्रेरित करने के लिए उपयुक्त है.

5. "आपकी होली खुशियों से भरी हो,
आपका जीवन सतरंगी रंगों से सजा हो.
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!"

यह संदेश किसी को खास महसूस कराने के लिए शानदार है, क्योंकि इसमें रंगों और खुशियों का बखान किया गया है.

6. "इस होली पर ढेर सारे रंग,
ढेर सारी खुशी और ढेर सारी प्यार आपको मिले."

साधारण लेकिन दिल को छूने वाला संदेश है, जो सीधे तौर पर खुशियां और प्यार भेजता है.

7. "इस होली का रंग आपके जीवन में सफलता और सुख की बौछार लेकर आए."

यह संदेश किसी को सफलता और खुशी की शुभकामनाएँ देने के लिए उपयुक्त है.

8. "होली का हर रंग आपके जीवन में एक नई रोशनी और उम्मीद लेकर आए."

यह संदेश किसी के जीवन में नए अवसरों और उम्मीदों का संचार करता है.

9. "होली के रंगों में सजा हो हर दिल,
हर रिश्ते में प्यार और भाईचारे का रंग हो."

यह संदेश रिश्तों को और भी मजबूत बनाने की कोशिश करता है.

10. "इस होली पर रंगों की तरह आपकी जिंदगी भी सजी रहे,
हर रंग में खुशियां ही खुशियां हो."

यह संदेश एक आदर्श शुभकामना है, जो जीवन को रंगीन और खुशहाल बनाने के लिए है.

English Summary: happy holi 2025 special best 10 wishes messages for family and friends Published on: 13 March 2025, 11:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News