सरकार ने डेयरी किसानों को लाभ देने के लिए एक और कदम उठाया है... दुग्ध पाउडर और दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इन पर 10 फिसदी प्रोत्साहन देने का फैसला किया है... सरकार का मानना है कि उनके द्वारा उठाया गया यह कदम दुग्ध किसानों की परेशानी को दूर करने में कारगर सबीत होगा...और इससे उन किसानों को लाभ मिलेगा जो कीमतों में गिरावट के कारण आंदोलन पर उतर आए हैं... वहीं सरकार के इस फैसले के बाद डेयरी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है... वहीं इस विषय पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्रीर नितिन गडकरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा एक बैठक के आयोजन के बाद फैसला लिया गया...
बैठक के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, 'दूध की खपत बढ़ाने के लिए हम मध्याह्न भोजन में दूध का वितरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा देश में 3 लाख टन से अधिक अतिरिक्त दुग्ध पाउडर उपलब्ध है और केंद्र सरकार राज्यों से भी दूध की खपत बढ़ाने की योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहेगी। वहीं भारत, बांग्लादेश जैसे अन्य देशों को मदद के रूप में भी दुग्ध पाउडर भेजेगी... सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर दूध की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे...
दूध की कीमतों में तेज गिरावट के कारण खासकर महाराष्ट्र में किसान सड़कों पर हैं। इससे राज्य के प्रमुख शहरों में दूध की आपूर्ति बाधित हो रही है... सोमवार को हुई किसानों की रैली में प्रति लीटर कम से कम 5 रुपये सब्सिडी और गाय के दूध का न्यूनतम बिक्री मूल्य 30 रुपये करने की मांग की गई...
Share your comments