भारत में वार्षिक रूप से खिलने वाले सुंदर फूलों की कई अलग- अलग प्रकार की प्रजातियां होती हैं. और कुछ फूलों के पौधे ऐसे होते हैं. जिनकी बुवाई व उगाई का सबसे अच्छा समय सर्दी का मौसम होता है. क्योंकि सर्दियों के महीनों में बस आप अपने बगीचे या फिर घर में थोड़ी सी लगन और देखभाल के साथ इन फूलों को उगा सकते हैं. सर्दियों के फूल ये घर और बगीचे की शोभा को दो गुना कर देते हैं. अगर सर्दियों के दिन आप भी आपने घर या बगीचे को सुंदर बनाना चाहते हो, तो जानिए कौन-कौन से फूल के पौधे लगाने है बेहतर.
सर्दियों में उगाए जाने वाले फूल के पौधे
-
कैलेंडुला फ्लावर(Calendula flower)
ये फूल सर्दियों में उगने वाले एक बेहतरीन और सबसे अच्छा फूल हैं इस फ्लावर को पॉट मैरीगोल्ड (pot marigold) भी कहा जाता है. ये फूल ठंडी जलवायु परिस्थितियों में ही फूलता है. इसे सर्दियों के मौसम में ग्रो करने के लिए सीधी धूप की जरूरत होती है. कैलेंडुला फ्लावर के पौधे में सुदर,पीले-नारंगी रंग के फूल खिलते हैं.
-
पेटूनिया फ्लावर (Petunia Flowers in Hindi)
पेटूनिया फ्लावर का पौधा वार्षिक शीतकालीन पौधा है. यह अलग-अलग प्रकार और आकार के होते हैं. पेटूनिया फ्लावर को घरों की सजावट में प्रयोग किया जाता है. इन पौधों को घर में लगाना बढ़ा ही आसान है, इनके बीजों को अंकुरित होने के लिए पर्याप्त मात्रा में धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है.
-
पैन्सी फ्लावर (Pansy Flowers in Hindi)
-
पैन्सी फ्लावर सर्दियों में खिलने वाला एक सुंदर फूल है. ये पैन्सी फ्लावर अधिक ठण्ड में और भी अच्छी तरह ग्रो कर सकता है. ये फ्लावर कुछ तितली के आकार के होते हैं. इस पौधों की लम्बाई काफी छोटी होती है. जिसके कारण इन फ्लावर के पौधों को आप घरों मे गमलों में लगा सकते हो .
-
एलिस्सुम या एलिसन फ्लावर (Alyssum flowers in Hindi ) –
एलिस्सुम या एलिसन फ्लावर ये कम बढ़ने वाले पौधों में शामिल है और साथ ही सबसे सुंदर फूल का पौधा होता है, ये फ्लावर जब खिले होते हैं, तो ये बगीचे में बिछी कालीन की तरह प्रतीत होते हैं. एलिसम के पौधों का फूल सुंदर सफेद रंग या हल्का नीला रंग का, स्मूथ तथा शहद के समान सुगंध वाला होता है. इन फ्लावरों को कम पानी की जरूरत होती है. और ये पौधे सूखे की स्थिति में भी जीवित रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें:बाजरे की खेती की पूरी जानकारी
- एस्टर फ्लावर (Aster flower )
एस्टर के पौधे डेज़ी फ्लावर के सामान दिखाई देने वाले बारहमासी पौधे होते है. इन एस्टर के फूल के पौधे विभिन्न आकारों तथा अलग-अलग प्रकार के रंगों में उपलब्ध होते हैं.
Share your comments