1. Home
  2. विविध

Eid 2023: भारत में इस दिन मनाई जायेगी ईद, चांद का दिदार होगा जल्द

दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फितर 2023 मनाने की तैयारी करने लगे हैं, क्योंकि रमजान का महीने भर का उपवास अब खत्म होने के करीब है. आधा चांद दिखने के आधार पर ईद की तारीख तय की जाती है इसलिए ये हर जगह अलग-अलग होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में ईद का त्योहार किस दिन मनाया जायेगा.

अनामिका प्रीतम
Eid-ul-Fitr 2023
Eid-ul-Fitr 2023

Eid-ul-Fitr 2023 Date Update: ईद-उल-फितर यानी ईद एक इस्लामिक त्योहार है जो रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. इस पवित्र महीने में मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास करते हैं. ईद-उल-फितर की तारीख हर साल बदलती रहती है क्योंकि यह चंद्रमा के देखे जाने पर आधारित होती है, लेकिन यह आमतौर पर इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ती है. ऐसे में भारत के मुसलमानों के मन में भी सवाल है कि आखिरकार इस बार ईद कब मनाई जायेगी.

इस त्योहार की सटीक तारीख अर्धचंद्र के दर्शन से तय की जाती है. इस बार इस्लामिक देशों में गुरुवार, 20 अप्रैल को शव्वाल के चंद्रमा को देखने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही आज रमजान का अंत होगा. हालांकि, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के सभी हिस्सों में गुरुवार को चंद्रमा को नग्न आंखों या टेलीस्कोप से देखना संभव नहीं हो सकता है. लेकिन कुछ इस्लामिक देशों में इसे देखा जा सकता है. मुसलमानों को आमतौर पर ईद की तारीख की पुष्टि करने के लिए रात से पहले तक इंतजार करना पड़ता है.

हालांकि इस बार उम्मीद है कि भारत में शुक्रवार 21 अप्रैल को चांद दिखे जिसके बाद 22 अप्रैल शनिवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. चांद दिखने की पुष्टि होने के बाद ईद की घोषणा टेलीविजन, रेडियो स्टेशनों और मस्जिदों के माध्यम से की जाती है.

ये भी पढ़ें: जानें ! रमज़ान का महीना क्यों होता है खास,क्या है इस पाक महीने से जुड़ी धार्मिक मान्यता

ईद-उल-फितर पर, मुसलमान विशेष प्रार्थना करने के लिए मस्जिदों या खुले स्थानों में इकट्ठा होते हैं, जिन्हें ईद की नमाज़ के रूप में जाना जाता है. इस दौरान वे एक दूसरे को उपहार भी देते हैं, इसके साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ खाना खाते हैं और दान करते हैं. यह दिन क्षमा, मेल-मिलाप और उत्सव मनाने का समय है. हर देश के मुसलमान इसे बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और इसके साथ ही इस दिन मुसलमानों का एक महीने का उपवास भी टूटता हैं.

English Summary: Eid 2023: Eid will be celebrated on this day in India, soon the moon will be seen Published on: 20 April 2023, 02:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News