1. Home
  2. विविध

अब PVC कार्ड में भी होगी आपकी सभी जानकारी, आधार कार्ड के बराबर रखेगा वैल्यू

व्यक्ति अब सिर्फ 50 रुपए की राशि का भुगतान कर अपने घर पर PVC आधार कार्ड को सरलता से मंगवा सकता है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए जरूरी स्टेप को फॉलो करना होगा.

लोकेश निरवाल
50 रुपए में मिलेगा PVC कार्ड
50 रुपए में मिलेगा PVC कार्ड

आधार कार्ड आज के समय में भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण आईडी (ID) का काम करता है.  अगर यह किसी कारणवश खो जाता है, तो आपके कई तरह के कार्य  बाधित हो सकते हैं. आधार कार्ड नहीं होने पर आप मुश्किल में भी आ सकते हैं.

इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, जो आधार जारी करते हैं, उन्होंने नागरिकों की सुविधा के लिए पीवीसी आधार कार्ड की प्रक्रिया में मामूली शुल्क देकर ऑनलाइन आधार ऑर्डर कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है PVC कार्ड ?

जैसा कि आप जानते हैं की आधार कार्ड के बिना, व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं, स्कूलों या कॉलेजों में प्रवेश, यात्रा और बैंक खाता खोलने सहित कई वित्तीय लेनदेन के लिए पात्र नहीं होंगे. इसलिए, आधार कार्ड को सुरक्षित रखना या खो जाने की स्थिति में PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना महत्वपूर्ण है. ताकि आप अपने सभी जरूरी कार्यों को सरलता से कर पाएं.

पीवीसी कार्ड में मौजूद हैं सभी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड से बनाए गए हैं और इनमें सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, नाम, फोटो, जन्म तिथि और अन्य प्रासंगिक विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है. अगर आप भी इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

पीवीसी कार्ड के लिए शुल्क

बता दें की पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा.

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप uidai.gov.in पर जाएं और वह आप "मेरा आधार" विकल्प चुनें.

  • इसके बाद आपको "ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड" पर क्लिक करना है.

  • जहां आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा और उसमें आपको 12 अंकों का आधार नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा.  

  • इतना करने के बाद आपकेपंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको OTP कोड बॉक्स में दर्ज करना होगा.

  • पीवीसी आधार कार्ड का पूर्वावलोकन करेंऔर फिर आपको शुल्क राशि का भुगतान करना है. यह राशि आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है.

  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बादआपका पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मृत्यु के बाद Pan Card और Aadhar Card का क्या करना चाहिए? जानिए पूरी डिटेल

ऐसे करें PVC आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

जो व्यक्ति ऑफ़लाइन आवेदन करना पसंद करते हैं, वे निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं. जहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और 50 रुपये का शुल्क अदा कर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए पते पर पांच से छह दिनों के भीतर PVC आधार कार्ड पहुंच जाएगा.

English Summary: Now PVC card will also have all your information, will keep the value equal to Aadhaar card Published on: 18 April 2023, 04:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News