ई मुद्रा लोन (E Mudra Loan )
एक ऐसी योजना है. जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो व्यवसाय करना चाहता हैं या फिर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं उसको बैंक ई मुद्रा लोन दे रही हैं. इस योजना का लाभ भी कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकता हैं. मुद्रा योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं और अपने कारोबार को बड़ा कर सकते हैं. इस योजना के पीछे मुख्य मकसद है कि मुद्रा योजना से सभी लोगों को रोज़गार को बढ़ाने में मदद मिले और भारत से ग़रीबी दूर हो.
ई मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents required to take an E-Mudra loan )
-
व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए.
-
व्यक्ति भारत का निवासी हो.
-
व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
-
बैंक के मानकों पर खरा उतरे.
-
बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है.
ई मुद्रा लोन देने वाले बैंकों के नाम (Names of banks lending e-Mudra loans )
-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India )
-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda )
-
विजया बैंक (Vijaya Bank )
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra )
-
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank )
-
एक्सिस बैंक (Axis Bank )
-
यस बैंक (Yes Bank )
-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India )
-
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
-
देना बैंक (Dena Bank )
-
आंध्र बैंक (Andhra Bank )
-
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank )
-
फेडरल बैंक (Federal Bank )
Share your comments