हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत ही पवित्र माना जाता है. साल में नवरात्रि 4 बार आते हैं. माघ, मैत्र, आषाढ़ और अश्विन में आते है, जिसमें माघ और आषाढ़ में आने वाले नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं. नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पवित्र दिनों में लोग उपवास रखते हैं और सात ही विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में आइए इस साल यानी साल 2024 के दिन चैत्र नवरात्रि कब से शुरू होने वाले हैं और चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं...
चैत्र नवरात्रि 2024 की तिथि
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल, 2024 मंगलवार के दिन शुरू हो जाएंगे, जोकि 17 अप्रैल, 2024 बुधवार के दिन तक रहेंगे. इस दौरान भक्त मां दुर्गी के नौ स्वरूपों की पूजा विधि विधान के साथ पूजा करते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2024 का शुभ मुहूर्त
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया कि चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएंगे. इस दौरान चैत्र नवरात्रि का कलश स्थापना 09 अप्रैल के दिन सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 10:23 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त 09 अप्रैल के दिन ही दोपहर 12:03 बजे से लेकर 12:54 बजे तक रहेगा. मान्यताओं के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त के समय व्यक्ति को किसी भी तरह के शुभ कार्यों को नहीं करना चाहिए.
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा
प्रथम दिन: प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है और माना जाता है कि माता शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं, इसलिए इन्हें सफेद रंग बेहद प्रिय है. नवरात्रि के पहले ही दिन कलश स्थापना की जाती है.
दूसरा दिन: नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.
तीसरा दिन- नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा करने से मानव सांसारिक कष्टों से मुक्ति पाते हैं.
चौथा दिन- नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है.
पांचवा दिन- नवरात्रि के पांचवें दिन दुर्गा जी के पंचम स्वरुप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसंन्न करने के लिए करें ये कार्य, मिलेगा मोक्ष और आशीर्वाद
छठा दिन- नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.
सातवां दिन- नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है.
आठवां दिन- नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. महागौरी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
नौवां दिन- नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
Share your comments