1. Home
  2. विविध

देश की इन जगहों से खरीदें अच्छी नस्ल के बकरे

बकरा ईद के दिन अगर आप बकरा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है. दरअसल, आज हम आपके लिए देशभर की कुछ बेहतरीन बकरा मंडियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां से आप अपने बजट के मुताबिक बकरा खरीद सकते हैं.

लोकेश निरवाल
list of goat market in india
list of goat market in india

साल 2023 की बकरा ईद (Bakra-Eid) इस बार 29 जून को मनाई जा रही है. जैसा कि आप जानते हैं कि बकरा ईद आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में छोटे से लेकर बड़े बाजारों में पशुपालक भाइयों ने बकरों की मंडियां लगाना शुरु कर दी हैं. मुसलमानों के लिए यह त्यौहार बहुत ही खास होता है. वह सलामा यानि की प्रार्थना करने के बाद इमाम द्वारा खुतबा या उपदेश देते हैं. इसके बाद वह एक दूसरे को गले लगाकर बकरा ईद की मुबारक देते हैं.

अगर आपने भी अभी तक बकरा नहीं खरीदा है और खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप इन नजदीकी मंडियों में अच्छी नस्ल के बकरे को खरीद सकते हैं जिनके कुछ नाम नीचे दिए गए हैं...

Goat Farming
Goat Farming

दिल्ली में इस जगह मिल रहे अच्छी नस्ल के बकरे

  1. जामा मस्जिद (Jama Masjid): 10 हजार से लेकर 30 लाख रुपए तक बकरे की कीमत

  2. सीलमपुर (Seelampur): 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक बकरे की कीमत

  3. मुस्तफाबाद (Mustafabad): 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकरे

  4. सीमापुरी (Seemapuri):  हजारों से लेकर लाखों की कीमत के बकरे

  5. जाफराबाद (Jafrabad): इस मंडी में 40 हजार से बकरे की कीमत शुरू होती है और लाखों तक जाती है.

  6. शास्त्री पार्क (Shastri Park): हजारों-लाखों की कीमत में शास्त्री पार्क की मंडी में बकरे बिकते हैं.

ये भी देखें: बकरी पालन से जुड़ी पूरी जानकारी एक वीडियों में...

White Goat
White Goat

देशभर में इन शहरों में बिकते हैं लाखों-करोड़ों के बकरे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh): 5 हजार से शुरू होकर लाखों रुपए तक के बकरे मिलते हैं.

लखनऊ (Lucknow):  5-10 हजार से शुरू होकर करोड़ों रुपए में बकरे की बोली लगती है.

हैदराबाद (Hyderabad):  यहां भी बकरा ईद के कुछ दिन पहले ही बकरों की बोली लगती है, जो करोड़ों रुपए तक जाती है. इसके अलावा हैदराबाद में बकरे 40-50 हजार रुपए से शुरू होकर करोड़ों रुपए के मिलते हैं.

दिल्ली (Delhi):  दिल्ली की बकरा मंडियों में बकरे की कीमत हजारों-लाखों रुपए तक है.

मुंबई (Mumbai):  50 हजार रुपए से शुरू होकर लाखों-करोड़ों तक के बकरे मुंबई में मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 3 नस्ल की बकरी का पालन करने से होगा हजारों-लाखों का मुनाफा, जानें इनकी खासियत

Bakr-Eid
Bakr-Eid

क्यों मनाई जाती है बकरा ईद (Why is Bakra Eid celebrated?)

मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार, बकरा ईद के दिन भेड़, बकरा की कुर्बानी दी जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि पैगंबर इब्राहिम को भगवान ने अपने बेटे इस्माइल की बलि देने को कहा था. लेकिन जैसे ही उनका बेटा बलि के लिए आगे आता है, तो उसकी जगह एक पशु आ जाता है और वह कुर्बानी का हिस्सा बन जाता है.

ये भी देखें: बकरियों की टॉप नस्लें तथा उनकी विशेषताएं

Bakre ki Qurbani
Bakre ki Qurbani

पैगंबर का बेटा सुरक्षित बच जाता है. तभी से बकरीद (Bakrid) मनाई जाने लगी. इस दिन मंडियों में अच्छी नस्ल के बकरों की कीमत उच्च होती है और खरीदार बकरे को खरीद कर उसकी कुर्बानी देते हैं.   

English Summary: Buy goats of good breed from these mandis of the country Published on: 25 June 2023, 11:46 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News