1. Home
  2. विविध

ब्रेकिंग न्यूज़: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन में हो जाएगा व्हाट्सएप बंद, जाने पूरी वजह...

ज़्यादातर देशों में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप है. इसे करोड़ों लोग रोजाना इस्तेमाल करते है. इसे प्ले स्टोर हो या ऐप्पल स्टोर दोनों ही प्लेटफार्म पर करोड़ों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. यूजेर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते व्हाट्सएप्प उनके लिए नए-नए फीचर लाता रहता है.

ज़्यादातर देशों में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप है. इसे करोड़ों लोग रोजाना इस्तेमाल करते है. इसे प्ले स्टोर हो या ऐप्पल स्टोर दोनों ही प्लेटफार्म पर करोड़ों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. यूजेर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते व्हाट्सएप्प उनके लिए नए-नए फीचर लाता रहता है. लेकिन आज हम इसका इस्तेमाल करने वाले यूजेर्स के लिए एक बुरी खबर लाए है. जिसे सुनकर उन्हे बड़ा झटका लगेगा.

दरअसल 31 दिसंबर, 2018 के बाद व्हाट्सएप्प बंद हो जाएगा. क्योंकि यह पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अपना सपॉर्ट बंद करने वाला है. जो लोग अभी भी नोकिया S40 स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं, उनके फोन के लिए व्हाट्सएप नए फीचर्स अब डेवेलप नहीं करेगा. जल्द ही नोकिया S40 के कुछ फीचर काम करना बंद कर देंगे.

इसके साथ एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन iphone  iOS7 और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप्प काम नहीं करेगा. इन प्लेटफार्म के लिए अब कंपनी कोई भी नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगी, जिसके चलते अब इसके कुछ फीचर्स खुद ही काम करना बंद कर देंगे.

अगर आपके पास भी नोकिया S40 या कोई इससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और आप तब भी व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको नया फोन लेना पड़ेगा. इसके अलावा अगर आपके फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने का ऑप्शन है. तो आप अपग्रेड करके व्हाट्सएप्प का प्रयोग कर सकते हैं. पिछले साल भी 31 दिसंबर 2017 के बाद 'ब्लैकबेरी OS', 'ब्लैकबेरी 10', 'Windows Phone 8.0' और भी पुराने प्लेटफार्म के लिए व्हाट्सएप्प को बंद कर दिया गया था.

मनीशा शर्मा, कृषि जागरण

English Summary: Breaking News: After December 31, these smartphones will be shutting down on WhatsApp, due to the ... Published on: 22 December 2018, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News