1. Home
  2. विविध

Dussehra Wishes: दशहरे पर ये खास 5 मैसेज भेजकर अपनों को दे विजयदशमी की शुभकामनाएं

इस बार दशहरा यानी विजय दशमी शनिवार 12 अक्टूबर,2024 को मनाया जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि देशभर में दशहरे का पर्व असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है. सत्य की जीत के जश्न के रूप में आप अपने दोस्तों व प्रियजनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें. आइए दशहरा 2024 के लेटेस्ट मैसेज क्या है?

लोकेश निरवाल
दशहरा 2024 का पर्व , सांकेतिक तस्वीर
दशहरा 2024 का पर्व , सांकेतिक तस्वीर

आज नवमी का दिन है, जिसको लेकर देशभर में खुशियों का माहौल है. जगह-जगह पूजा व कीर्तन किए जा रहे हैं. इस दौरान कई मेले और रामलीला का भी आयोजन है. देखा जाए तो इस समय भारत के ज्यादातर लोग भक्ति में लीन है. बता दें कि आने वाले कल यानी की शनिवार के दिन 12 अक्टूबर, 2024 को दशहरा का पर्व है, जिसकी तैयार शहरों में पूरी हो चुकी है. दशहरा यानी विजयादशमी/ Vijayadashami के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध करके सत्य को जिताया था. इसी के कारण दशहरे का त्योहार /Festival of Dussehraअसत्य पर सत्य की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है.

यही वजह है कि सदियों से इस दिन रावण का पुतला दहन करने की परंपरा चली आ रही है. ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे मैसेज देने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस दशहरा अपनों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकें.

दशहरा पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज

1. राम होने में या रावण में है अंतर इतना,
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है,
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है,
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है.

2. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

 

3. दहन पुतलों का ही नहीं,
दहन पुतलों का ही नहीं,
बुरे विचारों का भी करना होगा,
श्रीराम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा

4. अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार

ये भी पढ़ें: इन 5 शहरों का सबसे लोकप्रिय है दशहरा, जानें इनकी खासियत

5. आज की नई सुबह बेहद सुहानी हो जाये
दुखों की सारी कड़वाहट पुरानी हो जाए
दे बेशुमार खुशियां यह दशहरा आपको
हर प्यारी खुशी आपकी दीवानी हो जाए

English Summary: Best 5 special messages on Dussehra and wish your loved ones a Happy Vijayadashami news Published on: 11 October 2024, 11:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News