1. Home
  2. विविध

दिल्ली के आसपास New Year Celebration के लिए 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, खर्चा कम और शानदार लोकेशन!

New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट सीमित है और दूर नहीं जाना चाहते, तो चिंता की कोई बात नहीं. दिल्ली और इसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो आपके न्यू ईयर को खास बना सकती हैं.

मोहित नागर
New Year 2025
दिल्ली के आसपास New Year Celebration के लिए 5 बेस्ट डेस्टिनेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Budget Friendly Location For New Year Celebration: यदि आप नए साल का जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट सीमित है और दूर नहीं जाना चाहते, तो चिंता की कोई बात नहीं. दिल्ली और इसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो आपके न्यू ईयर को खास बना सकती हैं. परिवार या दोस्तों के साथ इन जगहों पर जाकर आप कम खर्च में बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं. चाहे प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना हो या मजेदार गतिविधियों में भाग लेना, ये जगहें हर किसी के लिए परफेक्ट हैं.

आइये जानते हैं दिल्ली और इसके आसपास मौजूद 5 ऐसी जगहों (Places Near Delhi for New Year Celebration) के बारे में, जहां आप इस न्यू ईयर को यादगार बना सकते हैं.

1. मनाली

दिल्ली से लगभग 12 घंटे की दूरी पर स्थित मनाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं और शांत वातावरण आपके जश्न को रोमांचक बना सकते हैं. यहां आप एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा, मनाली का मॉल रोड और ओल्ड मनाली कैफे नाइट पार्टी के लिए मशहूर हैं.

2. ऋषिकेश

अगर आप भीड़भाड़ से दूर रहकर नए साल को सुकून के साथ मनाना चाहते हैं, तो ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प है. यह जगह अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और कैंपिंग के लिए जानी जाती है. साथ ही, गंगा आरती का अनुभव आपके मन को शांति और नई ऊर्जा से भर देगा. दिल्ली से यह जगह करीब 6 से 7 घंटे की दूरी पर है.

3. जयपुर

"गुलाबी शहर" के नाम से मशहूर जयपुर दिल्ली से केवल 5 से 6 घंटे की दूरी पर है. यहां के राजसी किले, महल और संस्कृति नए साल को खास बनाने के लिए एकदम सही है. आप हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस घूम सकते हैं. इसके अलावा, यहां के लोकल बाजारों में शॉपिंग और ट्रेडिशनल खाने का आनंद लेना भी न भूलें.

4. कसौली

कसौली दिल्ली से लगभग 6 घंटे की दूरी पर एक छोटा लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो शहर की भागदौड़ से दूर प्राकृतिक सुंदरता के बीच नया साल मनाना चाहते हैं. यहां आप गिल्बर्ट ट्रेल पर ट्रेकिंग कर सकते हैं या सनसेट पॉइंट से डूबते सूरज का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

5. आगरा

दिल्ली से सिर्फ 3 से 4 घंटे की दूरी पर स्थित आगरा एक और शानदार विकल्प है. ताजमहल और आगरा फोर्ट जैसी ऐतिहासिक जगहों के बीच नए साल का स्वागत करना एक अनूठा अनुभव होगा. इसके अलावा, यमुना नदी के किनारे शांत माहौल में परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

English Summary: best 5 destinations for new year celebration around delhi budget friendly location Published on: 30 December 2024, 04:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News