नवंबर माह शुरू होने वाला है ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े काम पूरे करने हैं, उन लोगों को आने वाले महीने में होने वाली छुट्टियों को चेक कर लेना चाहिए. ताकि छुट्टी से पहले आप बैंक सम्बंधित सभी कामों को समय रहते निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India or RBI) भारतीय बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करती है. जिससे लोगों को पहले ही अपडेट मिल जाती है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे, आइए चेक करते हैं बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List)...
आरबीआई (RBI) के अनुसार, इस बार नवंबर माह में 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. अगर आपको इस महीने बैंक का कोई काम है तो पहले ही कर लीजिए, नहीं तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इन छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार को भी बैंक का अवकाश रहता है. आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों को सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है.
किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद (which days banks are closed)
बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की बात करें तो इसमें नवंबर के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को लगाकर 15 दिन की नेशनल हॉलिडे (National Holidays) की छुट्टी रहेगी. ये छुट्टियां निम्न प्रकार हैं:
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, नोट करें डेट फिर बनाएं अपना प्लान
-
1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
5 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी
-
10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा के कारण शिलांग में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
11 नवंबर, 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी
-
12 नवंबर, 2023- दीपावली
-
13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
19 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी
-
20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
-
25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार की छुट्टी
-
26 नवंबर, 2023- रविवार के दिन की छुट्टी
-
27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.
-
30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक की छुट्टी रहेगी.
Share your comments