1. Home
  2. विविध

Use of Baking soda: बेकिंग सोडा है किसानों के लिए वरदान, इन 10 तरीकों से करें बागों में इस्तेमाल

Baking Soda Uses in Gardens: फसल की अच्छी ग्रोथ के लिए बागवानी किसानों के लिए बेकिंग सोडा काफी लाभदायक साबित हो रहा है. दरअसल, इसके इस्तेमाल से किसान कम लागत में फसल की अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं. ऐसे में आइए बागों में बेकिंग सोडा इस्तेमाल/ Baking Soda Uses in Gardens करने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में जानते हैं...

लोकेश निरवाल
खेती में बेकिंग सोडा का उपयोग (Image Source: Pinterest)
खेती में बेकिंग सोडा का उपयोग (Image Source: Pinterest)

Use of Baking soda: अक्सर देखा गया है कि बदलते मौसम की मार बागवानी किसानों को काफी अधिक प्रभाव डालती है, जिसके बचाव के लिए किसान कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ बागवानी किसान पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं. ताकि पौधे फिर से हरे-भरे और अच्छे से विकसित हो सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बागों में बेकिंग सोडे का उपयोग करने का सही तरीका क्या है अगर नहीं तो आज हम आपके अपने इस लेख में बागों में बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे.

बता दें कि बाग में बेकिंग सोड़े का इस्तेमाल करने से सिर्फ फसल की ग्रोथ ही नहीं बल्कि अन्य कई कार्यों में भी किसान को फायदा पहुंचता है, जो उनकी लागत को कम करता है और मुनाफे को बढ़ाता है. आइए बागों में बेकिंग सोडे का इस्तेमाल किन 10 तीरकों से करें इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...

बेकिंग सोडे का उपयोग करने से मिलेंगे ये 10 गजब के फायदे

प्राकृतिक कवकनाशी : बेकिंग सोडा को पानी और तरल साबुन के साथ मिलाकर पौधों पर छिड़काव करने से पाउडरी फफूंदी जैसी फंगल बीमारियों को नियंत्रण में किया जा सकता है.

खरपतवार नाशक :  खरपतवारों को मारने के लिए अगर आप बेकिंग सोडे को आस-पास के पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना सीधे बगीचे के खरपतवारों पर लगाएं.

कीट निवारक : बेकिंग सोडा और आटे का मिश्रण पौधों पर छिड़कने से गोभी के कीड़े और एफिड जैसे कीटों को रोका जा सकता है.

मिट्टी सुधार:  बेकिंग सोडा का उपयोग अत्यधिक अम्लीय मिट्टी को बेअसर करने के लिए किया जा सकता है, जिससे पौधों के विकास के लिए वातावरण में सुधार होता है.

टमाटर स्वीटनर: मिट्टी की अम्लता को कम करने के लिए टमाटर के पौधों के चारों ओर बेकिंग सोडा छिड़कें, जिससे टमाटर मीठे होंगे.

खाद बढ़ाने वालाबेकिंग सोडा के साथ वातावरण को अधिक क्षारीय बनाकर खाद बनाने की प्रक्रिया को तेज़ किया जा सकता है.

गंध अवशोषक:  बागों में बेकिंग सोडा छिड़क कर खाद के डिब्बे जैसी जगहों पर गंध को बेअसर किया जा सकता है.

टूल क्लीनर:  बागों से गंदगी और जंग हटाने के लिए बेकिंग सोडा पेस्ट से बागवानी के औजारों को साफ़ करना काफी सरल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बेहद आवश्यक है कृषि मूल्य निर्धारण नीति, जानें इसके लाभ और प्रकार

बीज अंकुरण: रोपण से पहले बीजों को बेकिंग सोडा के घोल में भिगोकर बीज अंकुरण को बढ़ाएं.

चींटी भगाने वाला: पौधों या चींटियों के रास्तों के आस-पास बेकिंग सोडा से अवरोध बनाकर चींटियों को फसल नष्ट करने से रोका जा सकता है.

English Summary: Baking soda is a gardene best friend here are 10 clever uses in the garden Published on: 05 August 2024, 02:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News