बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने आज इंटरमीडिएट पहले वर्ष और द्वितीय वर्ष दोनों के रिजल्ट घोषित कर दिए है. एपी इंटरमीडिएट परीक्षा (AP Intermediate exam ) के हॉल टिकट 23 फरवरी को जारी किए गए थे. BIEAP ने 27 फरवरी से 16 मार्च तक एपी बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष (First year) की परीक्षाएं और इस वर्ष 28 फरवरी से 18 मार्च तक एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित करवाई थी . इस बार 72 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है. छात्र अपना एपी इंटर (AP inter ) का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर भी जा कर आप अपना परिणाम चेक कर सकते है -
examresults.net
goresults.net
manabadi.co.in
exametc.com
educationandhra.com
results.cgg.gov.in
एपी इंटरमीडिए का रिजल्ट 2019 चेक करने का तरीका
सबसे पहले आंध्र प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- http://rtgs.ap.gov.in/
फिर आप परीक्षा विवरण, एपी इंटर 1 वर्ष, एपी इंटर 2 वर्ष पर क्लिक करे
फिर रोल नंबर और जन्म तिथि और अन्य जानकारी भरे
फिर सबमिट करे और अपना रिजल्ट देखे
Share your comments