आजकल बढ़ते प्रदूषण की वजह से घर के अंदर की हवा भी खराब होने लगी है. लोग इसे साफ करने के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर/Air Purifiers का सहारा लेते हैं. हालांकि, नेचर ने हमें कुछ ऐसे उपाय दिए हैं जो सस्ते और प्रभावी हैं. आप अपने घर में कुछ खास पौधे लगाकर हवा को स्वाभाविक रूप से शुद्ध और ताजा बना सकते हैं. ये पौधे न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं. आइए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं उन पौधों के बारे में जो घर की हवा के साथ-साथ आपके जीवन में भी सुधार करेंगे.
1. पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली सफेद फूलों वाला एक सुंदर और प्रभावी पौधा है. इसका मुख्य काम घर की हवा को शुद्ध करना है. यह पौधा अपने आस-पास के वातावरण से जहरीली गैसों को हटाकर स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करता है. इसकी खुशबू भी आपके मूड को बेहतर बनाती है. खास बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह आसानी से घर के अंदर किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.
2. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट को 'मदर-इन-लॉ टंग' के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा अन्य पौधों से अलग है क्योंकि यह रात में भी कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे बेडरूम या लिविंग रूम में लगाना सबसे अच्छा रहता है. यह हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को कम करने में काफी असरदार है. यह प्लांट कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से बढ़ता है.
3. मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे लगभग हर घर में देखा जा सकता है. यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को अब्जॉर्ब करके वातावरण को शुद्ध बनाता है. इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है. मनी प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपके परिवार को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.
ये भी पढ़ें: मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हमेशा रहेगा हरा-भरा!
4. एरिका पाम (Areca Palm)
एरिका पाम घर के अंदर लगाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय पौधों में से एक है. इसकी बड़ी और हरी पत्तियाँ न केवल देखने में आकर्षक होती हैं, बल्कि यह घर के वातावरण से फॉर्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को भी हटाती हैं. यह पौधा आपके घर की हवा को ताजा और टॉक्सिन-फ्री बनाता है. इसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.
5. जी जी प्लांट (ZZ Plant)
जी जी प्लांट को कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से उगाया जा सकता है. यह पौधा हवा में मौजूद विषाक्त गैसों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाइड को सोखने का काम करता है. इसे घर के अंदर लगाने से वातावरण साफ-सुथरा और ताजगी भरा रहता है.
इन पौधों के फायदे
इन पौधों को अपने घर में लगाने से न केवल आपको स्वच्छ हवा मिलेगी, बल्कि ये पौधे घर की सजावट को भी बढ़ाते हैं. इनके प्राकृतिक गुण आपको प्रदूषण से बचाने में मदद करते हैं और साथ ही आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. आज के समय में जब एयर पॉल्यूशन हर जगह बढ़ रहा है, ऐसे में ये पौधे आपके घर की हवा को शुद्ध रखने का सबसे आसान, किफायती और प्राकृतिक उपाय हैं. अपने घर को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए इन पौधों को आज ही लगाएं.
Share your comments